मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) के निधन के बाद उनके सम्मान में गोवा (Goa) में 18 से 24 मार्च तक सात दिनों का राजकीय शोक (State Mourning) घोषित किया गया है. इस दौरान पूरे गोवा में राष्ट्र ध्वज (National Flag) आधा झुका रहेगा. पर्रिकर के सम्मान में 18 मार्च को सभी सरकारी ऑफिस, स्थानीय स्वायत्त निकाय, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, सहायता प्राप्त संस्थान सहित सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. वहीं, केंद्र सरकार ने मनोहर पर्रिकर के निधन पर 18 मार्च को राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है. इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी, केंद्र शासित प्रदेशों और राज्य की राजधानियों में राष्ट्र ध्वज आधा झुका रहेगा.
Government of Goa: As a mark of respect for departed soul of #ManoharParrikar, CM of Goa, all the state government offices, local-autonomous bodies, public sector undertakings, all educational institutions including aided institutions shall remain closed on March 18 https://t.co/mIHbUzRHII
— ANI (@ANI) March 17, 2019
पर्रिकर का राजकीय सम्मान के साथ सोमवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा. मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, उनका पार्थिव शरीर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय और प्रदेश के कला-संस्कृति केंद्र में सुबह एवं दोपहर में रखा जाएगा, ताकि लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकें और श्रद्धांजलि दे सकें. इसके बाद पार्थिव शरीर को अंत्येष्टि के लिए शाम 5 बजे गोवा खेल प्राधिकरण के मैदान में ले जाया जाएगा. यह भी पढ़ें- मनोहर पर्रिकर का निधन: GBSHSE ने सोमवार को होने वाले HSSC के पेपर को टाला, ये है नई तारीख
गौरतलब है कि पर्रिकर का पणजी में उनके निजी आवास पर रविवार की शाम निधन हो गया. वह 63 वर्ष के थे. पर्रिकर फरवरी 2018 से ही बीमार चल रहे थे. पर्रिकर के परिवार में दो पुत्र और उनका परिवार है.