Manipur Violence: मणिपुर में बिहार के लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हुए नीतीश, अधिकारियों को दिए निर्देश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मणिुपर में हो रही हिंसा के मद्देनजर वहां रहने वाले बिहार के लोगों के लिए चिंता जताई है. उन्होंने अधिकारियों को इसके लिए निर्देश दिए हैें.
पटना, 6 मई: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मणिुपर में हो रही हिंसा के मद्देनजर वहां रहने वाले बिहार के लोगों के लिए चिंता जताई है. उन्होंने अधिकारियों को इसके लिए निर्देश दिए हैें. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में हा गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मणिपुर में हो रही हिंसा के मद्देनजर वहां रहने वाले बिहार के लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. यह भी पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुर में छिटपुट हिंसा, 13000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को मणिपुर के मुख्य सचिव से वार्ता कर वहां रह रहे बिहार के लोगों की समुचित सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए निर्देश दिए हैें. मुख्यमंत्री ने कहा है कि मणिपुर में रह रहे बिहार के ऐसे लोग जो वापस बिहार आना चाहते हैं, उन्हें वापस लौटने के लिए व्यवस्था कराने के लिए भी निर्देश मुख्य सचिव को दिए हैं. मणिपुर में आदिवासियों और बहुसंख्यक मेइती समुदाय के सदस्यों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिससे हजारों लोग विस्थापित हुए.