Manipur Viral Video: आक्रोशित भीड़ ने महिलाओं के साथ बदसलूकी करने वाले आरोपी के घर में लगाई आग | Video
मणिपुर में दो महिलाओं से सार्वजनिक बदसलूकी करने वाले मुख्य आरोपी के घर को लोगों ने आग के हवाले कर दिया है. जानकारी के अनुसार महिला के साथ बर्बरता करने वाले मैतई समुदाय के लोग हैं और उसके घर को आग लगाने वाले भी उसी मेतई समुदाय के लोग हैं.
इंफाल: हिंसाग्रस्त मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न सड़कों पर घुमाने का वीडियो सामने आने के बाद पूरे देश में आक्रोश है. इस वीडियो ने देश को झकझोर कर रख दिया है. महिलाओं के साथ हुई इस बदसलूकी ने देश पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. वायरल वीडियो में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सरेआम उनके साथ दरिंदगी करने वालों में से चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से मुख्य आरोपी हुउरेम हेरोदास भी पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. इस बीच मणिपुर में भीड़ ने मुख्य आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया और उसके परिवार को प्रताड़ित किया. मणिपुर हैवानियत के आरोपी की पहली तस्वीर आई सामने, पुलिस ने किया गिरफ्तार.
मणिपुर में दो महिलाओं से सार्वजनिक बदसलूकी करने वाले मुख्य आरोपी के घर को लोगों ने आग के हवाले कर दिया है. जानकारी के अनुसार महिला के साथ बर्बरता करने वाले मैतई समुदाय के लोग हैं और उसके घर को आग लगाने वाले भी उसी मेतई समुदाय के लोग हैं. मणिपुर के जिस वीडियो के वायरल हो जाने के बाद देशभर में इस घटना के खिलाफ गुस्सा था, वहीं अब आरोपियों को खुद के समुदाय के लोगों का विरोध झेलना पड़ रहा है.
मुख्य आरोपी के घर को किया आग के हवाले
मुख्य आरोपी का घर चेकमाई इलाके में है. महिलाओं वाले वीडियो के वायरल होने के बाद शुक्रवार को गुस्साई भीड़ अचानक मुख्य आरोपी के घर पहुंची और तोड़फोड़ कर के घर में आग लगा दी.
पुलिस ने बताया कि बुधवार को सामने आए 26 सेकेंड के वीडियो में गिरफ्तार आरोपियों में से एक को कांगपोकपी जिले के बी. फाइनोम गांव में भीड़ को सक्रिय रूप से निर्देश देते हुए देखा जा सकता है. इस आरोपी की पहचान 32 वर्षीय हुईरेम हेरादास सिंह के रूप में हुई है.
मैतई समुदाय के प्रभावशाली संगठन... कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑन मणिपुर इंटिग्रिटी (सीओसीओएमआई) ने भी एक बयान जारी करके कहा कि वह ‘‘मणिपुर के सुदूर गांव में दिन-दहाड़े दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने की बर्बर और असभ्य हिंसक घटना’’ की कटु आलोचना करता है." बयान में कहा गया कि सीओसीओएमआई आरोपियों को ढूंढ़ निकालने का हर प्रयास कर रहा है, फिर चाहे वे किसी भी कोने में हों.
बयान में कहा गया, ‘‘वीडियो क्लिप को लेकर पूरा मैतई समुदाय शर्मिंदा और गुस्से में है... सीओसीओएमआई इस पर यकीन रखता है कि इस जघन्य घटना में शामिल लोगों को मैतई समुदाय किसी रूप में नहीं बख्शेगा और अपराध में शामिल सभी लोगों को समुचित दंड दिया जाएगा.’’
मणिपुर में चार मई को हुई इस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों में शामिल महिला हाहत वाइफेई ने दावा किया कि बी. फाइनोम गांव के लोगों ने एक दिन पहले भी ऐसी ही घटना को अंजाम देने के प्रयास को विफल किया था.