इंफाल: मणिपुर पुलिस (Manipur Police) के हवलदार नाओरेम इबोचौबा सिंह (Naorem Ibochouba Singh) की सोमवार को काकचिंग (Kakching) जिले में अपने सर्विस हथियार (Service Weapons) से संदिग्ध आकस्मिक गोलीबारी में मौत हो गई. चुनाव अधिकारियों (Election Officials) ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि सिंह तिपैमुख विधानसभा क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी (Election Duty) पर थे जहां सोमवार को मतदान हुआ. Manipur Election: मणिपुर में सुबह 9.30 बजे तक 8.94 फीसदी हुआ मतदान, इंफाल में राज्यपाल ने डाला वोट
चुनाव प्राधिकरण और पुलिस विभाग दोनों ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. सिंह के शव को हेलीकॉप्टर से इंफाल लाया गया और जवाहरलाल नेहरू आयुर्विज्ञान संस्थान के मुर्दाघर में रख दिया गया.
मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेश अग्रवाल ने पुलिसकर्मियों के निधन पर शोक व्यक्त किया है. मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान सोमवार को 60 में से 38 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ.