Manipur: असम राइफल्स के काफिले पर आतंकी हमला, कर्नल समेत 4 जवान शहीद, परिवार के सदस्यों की भी मौत
भारतीय सेना (Photo: ANI)

इंफाल: मणिपुर (Manipur) के चुराचांदपुर जिले में आतंकवादियों के एक समूह ने असम राइफल्स (Assam Rifles) के एक काफिले पर घात लगाकर हमला किया. बताया जा रहा है कि सेना की टुकड़ी पर घात लगाकर बैठे आतंकियों ने हमला किया गया. म्यांमार की सीमा के पास आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए इस हमले में भारतीय सेना के कर्नल समेत तीन सैनिक शहीद हो गए. हमले में कर्नल की पत्नी और बेटे की भी मौत हो गई.

सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और जवान आसपास के इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, असम राइफल्स के एक कमांडिंग ऑफिसर के काफिले पर आतंकियों ने सिंघाट सब-डिवीजन में हमला किया था. जब हमला हुआ तब अधिकारी अपने परिवार के सदस्यों और एक त्वरित प्रतिक्रिया दल के साथ यात्रा कर रहे थे.

CM बीरेन सिंह ने की हमले की निंदा

मणिपुर के मुख्यमंत्री नोंगथोम्बम बीरेन सिंह ने हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि इस तरह का कायराना हमला करने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा. वह दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करने की पूरी कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि यह अमानवीय और एक आतंकवादी कृत्य है जो बिना किसी कानूनी कार्रवाई के चुपचाप खत्म नहीं होना चाहिए.