मणिपुर (Manipur) की राजधानी इंफाल (Imphal) में ब्लास्ट होने की सूचना है. इस धमाके में 4 पुलिस के जवान और एक सिविलियन के घायल घायल होने की खबर है. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ब्लास्ट थंगल बाजार के पास हुआ है. वहीं इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. इसके साथ ही आसपास के जगहों को खाली करा दिया है. ब्लास्ट में IED का इस्तेमाल किया गया है. फिलहाल इस ब्लास्ट के पीछे किस संगठन का हाथ है यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. हमलावरों ने ब्लास्ट में पुलिस को टारगेट करने की कोशिश की थी. लेकिन उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो पाएं. सूबे में उग्रवाद अपने चरम पर है.
पुलिस ने मणिपुर में उग्रवाद की नकेल कस रखी है. लेकिन एक बार फिर से उग्रवाद फिर से पैर पसारने की कोशिश करता नजर आ रहा है. बता दें कि इससे पहले इंफाल में एक स्कूल के बाहर इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) पाया गया था, लेकिन इसमें विस्फोट नहीं हुआ था. मणिपुर विश्वविद्यालय के बगल में कंचीपुर इलाके के कैथलिक स्कूल के बाहर एक स्टील के कंटेनर में आईईडी रखा गया था. बम निरोधक दस्ते ने पास के एक धान के खेत में इसे निष्क्रिय किया.
Manipur: 4 policemen and 1 civilian injured in an IED (Improvised explosive device) blast at Thangal Bazar in Imphal. Injured have been taken to hospital. pic.twitter.com/MEg2jCdA2A
— ANI (@ANI) November 5, 2019
गौरतलब हो कि फरवरी महीने में इंफाल के बीचोबीच भीड़-भाड़ वाले इलाके में कुछ ही मिनट के अंतर पर हुए दो बम विस्फोटों में असम राइफल्स के तीन जवानों सहित कम से कम चार लोग घायल हो गए थे. विस्फोट इंफाल पोलोग्राउंड के पास शाम छह बजकर बीस मिनट पर हुआ था. प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.