Rinku Sharma Murder Case: दिल्ली में मारे गए रिंकू शर्मा को ढाई हजार स्थानों पर श्रद्धांजलि देगी VHP

दिल्ली के मंगोलपुरी में मारे गए रिंकू शर्मा के लिए देश के ढाई हजार स्थानों पर विश्व हिंदू परिषद रविवार को श्रद्धांजलि कार्यक्रम करेगा. जिला से लेकर ब्लॉक मुख्यालयों पर आयोजन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिए जाएंगे.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 13 फरवरी : दिल्ली के मंगोलपुरी (Mangolpuri) में मारे गए रिंकू शर्मा के लिए देश के ढाई हजार स्थानों पर विश्व हिंदू परिषद रविवार को श्रद्धांजलि (tribute) कार्यक्रम करेगा. जिला से लेकर ब्लॉक मुख्यालयों पर आयोजन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिए जाएंगे. यह जानकारी बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक सोहन सिंह सोलंकी ने दी है. उधर, विहिप के संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन (Dr. Surendra Jain) ने घटना के बाद दिल्ली पुलिस की भूमिका पर बड़े सवाल उठाए हैं. कहा है कि पुलिस प्रशासन नाकामी छिपाने के लिए नई-नई कहानियां गढ़ रही है. यदि पुलिस प्रशासन ने समय रहते कार्रवाई की होती तो रिंकू आज अपने परिवार के बीच होता.

उन्होंने परिवार को समुचित सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है. कहा है कि अविलंब न्याय के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई हो. परिवरा को सम्मानजनक मुआवजा दिया जाए. घटना की पुनरावृत्ति होने से रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं. यह भी पढ़ें : Rinku Sharma Murder Case: क्राइम ब्रांच को सौंपी गई रिंकू शर्मा हत्याकांड की जांच, अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार

उधर, राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि यह घटना दिल्ली पुलिस की अक्षमता का परिचायक है. दिल्ली पुलिस की नाकामी के कारण कानून-व्यवस्था बदतर है. पुलिस सक्रिय होती तो रिंकू शर्मा को जान न गंवानी पड़ती.

Share Now

\