ठाणे में बिजली के बॉक्स से छेड़छाड़ कर रहा था शख्स, करंट लगने से मौत; सीसीटीवी में घटना कैद
(Photo : X)

ठाणे, 14 जुलाई : ठाणे के मीरा भयंदर इलाके में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

मामला वसई पूर्व स्थित अग्रवाल उद्योग नगर का है. शनिवार (13 जुलाई) की देर रात करीब एक बजे के आसपास ये घटना घटी. बताया जा रहा है कि व्यक्ति चोरी के इरादे से आया था. तभी शख्स ने इलाके में लगे बिजली के बॉक्स संग छेड़छाड़ की कोशिश की. तभी उसे अचानक करंट लग गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. यह भी पढ़ें : Maharashtra Rain Update: ठाणे में भारी बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुश्किल, उफान पर कामवारी नदी; स्कूल बस डूबी

इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में मौत की लाइव घटना कैद हुई. सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि रात में करीब एक बजकर 20 मिनट के आसपास शख्स बिजली के बॉक्स के पास पहुंचा. इसके बाद उसने बॉक्स का गेट खोला और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. एक बजकर 24 मिनट पर उसे करंट लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की जानकारी का सुबह पता लगा, जब मौके पर पहुंचे लोगों ने शख्स की लाश को बिजली के बॉक्स से सटा हुआ देखा. उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस ने बताया कि अभी इस शख्स की पहचान नहीं हो पाई है. साथ ही पुलिस ये भी पता लगा रही है कि शख्स का मकसद क्या था.