श्रीगनर. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनलइ कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के बठिंडी इलाके आवास में एक कार सवार ने जबरन घुसने की कोशिश की. जिसके बाद वहां तैनात सुरक्षा बलों ने कार पर फायरिंग की, जिसमें कार सवार की मौत हो गई. इस शख्स ने शनिवार के सुबह बैरिकेड को तोड़ते अंदर घुस गया था. वहीं फारूक अब्दुल्ला के घर की सुरक्षा और भी मजबूत कर दी गई है.
खबरों के मुताबिक मृतक मेंढर का निवासी था. जब सुबह के वक्त सुरक्षाबल गस्त पर थे तो उसी समय एक नकाबपोश कार में सवार होकर अंदर घुसने की कोशिश की. जिसे रोकने के लिए सुरक्षाबलों ने उसकी कार पर फायरिंग की और गोली लगने से नकाबपोश घायल हो गया. जिसे नजदीक के अपस्ताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Man gunned down by security personnel for forcibly entering & vandalising former #JammuAndKashmir chief minister Farooq Abdullah's residence in Jammu in an SUV. pic.twitter.com/YVvSuh698I
— ANI (@ANI) August 4, 2018
वहीं इस घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा, "मुझे घटना के बारे में पता है, जो जम्मू के भटिंडी में उस आवास में हुई, जहां मेरे पिता और मैं रहता हूं. फिलहाल ज्यादा जानकारियां नहीं मिली हैं. प्रारंभिक रिपोटरें से पता चलता है कि एक घुसपैठिया ने सामने के दरवाजे से प्रवेश किया और घर की ऊपरी लॉबी में भी पहुंचने में सक्षम रहा.
There was an attempt of forceful entry into the house(Farooq Abdullah's) by an individual named Murfas Shah, resident of Poonch. He forced his way through the VIP gate in an SUV. He was unarmed. Investigation is underway: SD Singh Jamwal IG, Jammu Zone #JammuAndKashmir pic.twitter.com/LNC9hc14hv
— ANI (@ANI) August 4, 2018
वहीं अब इस मामले की जांच में जम्मू -कश्मीर की पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं मामले की गंभीरता को पूरे इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं इस घटना के बाद मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि उनका बेटा रोज की तरह वहां जिम जाता था. अगर उसने जबरन घुसने की कोशिश की तो उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया. इस मामले की जांच होनी चाहिए.
Man gunned down by security personnel when he was trying to enter former #JammuAndKashmir Chief Minister Farooq Abdullah's residence in Jammu in a car. pic.twitter.com/mpCVUIkgPH
— ANI (@ANI) August 4, 2018
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे घर को घेर लिया है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है. फिलहाल अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि इस नकाबपोश ने ऐसा क्यों किया?.