दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में कोरोना वायरस के संदिग्थ मरीज ने किया सुसाइड
पूरी दुनिया इस समय जानलेवा कोरोना वायरस से जूझ रही है. भारत में भी कोरोना का प्रकोप बढता जा रहा है. अब तक देश में 160 से अधिक मामलों की पुष्टी हो चुकी है. इस बीच दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में कोरोना वायरस के एक संदिग्थ मरीज की आत्महत्या करने की सूचना मिली है.
नई दिल्ली: पूरी दुनिया इस समय जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) से जूझ रही है. भारत में भी कोरोना (COVID 19) का प्रकोप बढता जा रहा है. अब तक देश में 160 से अधिक मामलों की पुष्टी हो चुकी है. इस बीच दिल्ली (Delhi) के सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) में कोरोना वायरस के एक संदिग्थ मरीज की आत्महत्या करने की सूचना मिली है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल की ऊपरी मंजिल से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि मृतक कोरोना वायरस से संक्रमित है या नहीं. पुलिस मामलें की जांच में जुटी हुई है. कोरोना वायरस: सिनेमाघर बंद होने, शूटिंग रुकने, रिलीज टलने से फिल्म उद्योग को होगा तकरीबन इतने करोड़ का नुकसान
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) देवेंद्र आर्य (Devender Arya) ने घटना की पुष्टी करते हुए बताया कि एक कोविड-19 (COVID-19) संदिग्ध मरीज ने सफदरजंग अस्पताल से कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान तनवीर सिंह (Tanveer Singh) के रूप में हुई है. मृतक को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से लौटने के बाद आज रात 9 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
इस बीच कोरोना वायरस प्रकोप के चलते दिल्ली सरकार स्वास्थ्य और सार्वजनिक परिवहन जैसी सुविधाओं को छोड़कर अन्य कार्यालयों को बंद किए जाने पर विचार कर रही है. इस पर फैसला गुरुवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच प्रस्तावित बैठक के बाद लिया जा सकता है. इस उच्च स्तरीय बैठक में कोरोना वायरस संक्रमण के वर्तमान हालात और इसके प्रसार की रोकथाम के उपायों को लेकर चर्चा की जाएगी.