दिल्लीः अमन विहार में चोर समझ युवक की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

देश की आर्थिक राजधानी दिल्ली के अमन विहार इलाके से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां पर एक युवक को घर में घुसने पर लोगों ने बिना पूछताछ किए ही युवक को चोर समझ कर पीट-पीटकर बेरहमी से मार डाला.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: File Photo )

नई दिल्ली: देश की आर्थिक राजधानी दिल्ली के अमन विहार इलाके से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां पर एक युवक को घर में घुसने पर लोगों ने बिना पूछताछ किए ही युवक को चोर समझ कर पीट-पीटकर बेरहमी से मार डाला. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है

खबरों के अनुसार मृतक युवक का नाम राजेश है. अमन विहार इलाके में स्तिथ महेंद्र नाम के युवक के घर में सुबह करीब पांच बजे घुस गया. घर में घुसने के बाद लोगों ने चोर -चोर करके शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद लोगों ने राजेश को पकड़ कर एक खम्भे से बांधकर उसकी पिटाई करना शुरू कर दिया. लोगों ने युवक का तब तक पिटाई करते रहे जब तक घटना स्थल पर पुलिस नहीं पहुंच गई. घटना स्थल पर पुलिस पहुंचने के बाद घायल युवक को पुलिस इलाज के लिए अस्पताल जरूर पहुंचवाया, लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. यह भी पढ़े: देश में नहीं रुक रहें हैं मॉब लिंचिंग के मामले, भोपाल के बाद दिल्ली में भीड़ ने एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला

राजेश के मौत के बाद परिवार वालों का आरोप है कि राजेश, महेंद्र के घर में चोरी करने नहीं गया था. बल्कि एक साजिश के तहत उसकी हत्या की गई है, क्योंकि पिछले एक महीने पहले दिवाली के अवसर पर कुछ लोगों से झगडा होने के बाद राजेश को मारने को लेकर धमकी मिल रही थी.  यह भी पढ़े: बिहार: अवैध संबंध की शक में माता-पिता की पिटाई से बेटे की मौत

घटना के बाद पुलिस इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बाकी अन्य कुछ लोगों के खिलाफ गैर इरादतन का हत्या का मामला दर्ज कर लोगों की तलाश कर रही है. वहीं पुलिस इस मामले पर कुछ ज्यादा नहीं बोल रही है कि राजेश, महेंद्र के घर में चोरी करने गया था. या फिर किसी साजिश के तहत युवक की हत्या हुई है पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

Share Now

\