Uttar Pradesh Shocker: शादी से इंकार करने पर शख्स ने की महिला की हत्या

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के भसोरी गांव में शादी करने से इनकार करने पर एक महिला की उसके पड़ोस में रहने वाले शख्स ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त महिला सीमा अपने घर में सो रही थी, इस बीच आरोपी राजेश कुमार उर्फ छोटू उसके घर में घुसा और बेरहमी से धारदार हथियार से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के भसोरी गांव में शादी करने से इनकार करने पर एक महिला की उसके पड़ोस में रहने वाले शख्स ने धारदार हथियार से हत्या कर दी, पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त महिला सीमा अपने घर में सो रही थी, इस बीच आरोपी राजेश कुमार उर्फ छोटू उसके घर में घुसा और बेरहमी से धारदार हथियार से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. यह भी पढ़ें: पुरुष को थप्पड़ मारने के बाद महिला की हत्या

गोला थाने के एसएचओ धर्म प्रकाश शुक्ला ने बताया कि राजेश पीड़िता से शादी करना चाहता था. शुक्ला ने कहा, राजेश बेरोजगार था, जिसके चलते महिला ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया। वहीं पारिवार वालों ने पीड़िता की शादी कहीं और तय कर दी थी। इससे गुस्साए आरोपी ने उस पर कई बार दरांती से हमला किया और भाग गया।

सीमा को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया, हत्या के हथियार के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, शुक्ला ने कहा: पीड़िता की मां की शिकायत के बाद आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

Share Now

\