बिजली को स्मार्टफ़ोन में कैद करना चाहता था शख्स, लेकिन जो हुआ यह जानकर आपकी रूह कांप जाएगी
आज के इस तकनीक के युग में मोबाइल जीवन का अभिन्न अंग बन गया है. लेकिन जहां एकतरफ मोबाइल हमसफ़र के तौर पर किसी के काम आता है तो कभी-कभी किसी की मौत की वजह भी बनता है.
चेन्नई: आज के इस तकनीक के युग में मोबाइल जीवन का अभिन्न अंग बन गया है. लेकिन जहां एकतरफ मोबाइल हमसफ़र के तौर पर किसी के काम आता है तो कभी-कभी किसी की मौत की वजह भी बनता है. कुछ ऐसा ही वाकिया तमिलनाडु में हुआ जहां एक शख्स को मोबाइल में आसमानी बिजली को कैद करने की कीमत अपनी जान गंवा कर चुकानी पड़ी.
मामला चेन्नई के थिरुवल्लूर जिले का है. 43 साल का एमएम रमेश अपने स्मार्टफ़ोन से आसमानी बिजली की तस्वीर कैद करना चाहता था. जानकारी के मुताबिक थुराईपक्कम का रहने वाला रमेश अपने दोस्त के साथ खेत में जा रहा था. इसी दौरान उसने अपने स्मार्टफोन के कैमरे में आसमानी बिजली की एक तस्वीर खींचने की कोशिश की, लेकिन बिजली रमेश पर गिर गई और वह वहीं पर गिर गया. जिसके बाद उसके दोस्तों ने उसे उठाने की कोशिश की लेकिन वह मर चूका था.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पून्नेरी सरकारी अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने लोगों को आसमानी बिजली की तस्वीर नहीं खींचने और सावधानी बरतने की चेतावनी दी है. दूसरी ओर रमेश का पूरा परिवार सदमें में है. मृतक रमेश को एक 13 साल की बेटी है.
मध्यप्रदेश में बिजली गिरने से सात लोगों की मौत
मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य के सतना, सीधी और रीवा में बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ लोग झुलस गए. सभी नौ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं ग्राम हिंदली में बिजली गिरने से 13 मवेशियों की जान चली गई.