Man Killed in Bull Attack: यूपी के बरेली में सांड ने बुजुर्ग को पटककर मार डाला, मौत के बाद भी करता रहा हमला; देखें खौफनाक Video
उत्तर प्रदेश के बरेली में सांड ने एक बुजुर्ग को पटक-पटक कर मार डाला. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. दर्दनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बुजुर्ग की मौत के बाद भी सांड सींग से हमला करता रहा.
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में सांड ने एक बुजुर्ग को पटक-पटक कर मार डाला. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. दर्दनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बुजुर्ग की मौत के बाद भी सांड सींग से हमला करता रहा. सांड के हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स इस पर चिंता जता रहे हैं क्योंकि यह पहला मौका नहीं है जब सांड ने राह चलते किसी शख्स पर हमला किया हो. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग सुबह-सुबह टहलने निकलने थे. तभी सांड के हमले का शिकार हो गए. मामले में समाजवादी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. यूपी के शाहजहांपुर सड़क हादसे में 12 की मौत.
जानकारी के मुताबिक, थाना बारादरी क्षेत्र के संजय नगर इलाके में रिटायर्ड गन्ना प्रबंधक कृष्णानंद पांडे अपने घर से निकले थे, तभी रास्ते में घूम रहे एक आवारा सांड ने उनपर हमला कर दिया. सांड ने अपनी सींग ने कृष्णानंद पांडे को कई बार उठाकर पटका. सांड उन्हें लगातार सींग मारता रहा. इस हमले में उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
देखें Video:
सपा ने बीजेपी पर साधा निशाना
सपा ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'सांड लेंगे निर्दोषों की जान, ये भी है बीजेपी की गारंटी ! बरेली में सुबह टहलने निकले रिटायर्ड गन्ना प्रबंधक कृष्णानंद पांडे को सांड ने पटककर मार डाला, हृदयविदारक. सदन में भाजपाई इन आवारा जानवरों को नंदी बोलकर जनता की आस्था को अपमानित करते हैं और अपनी नाकामी छुपाते हैं.'
मृतक कृष्णानंद पांडे 70 साल के थे. घटना के वक्त कृष्णानंद टहलते हुए वापस अपने घर जा रहे थे. घर से कुछ ही दूरी पर अचानक उन पर सांड ने हमला कर दिया. सांड उन पर सींगों से लगातार हमला कर पटकता रहा. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. सांड उनके मृत शरीर को भी पटकता रहा.