प्राइवेट पार्ट में 1 किलो सोना छिपाकर ले जा रहा था शख्स, जयपुर एयरपोर्ट पर हुआ गिरफ्तार
शख्स के पास से एक किलो सोना बरामद हुआ है, जिसे वह तस्करी के लिए ले जा रहा था
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) पर कस्टम अधिकारियों ने एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से एक किलो सोना (Gold) बरामद हुआ है, जिसे वह तस्करी के लिए ले जा रहा था. एक कस्टम अधिकारी ने बताया कि 30 साल के पंकज सादुवानी को एक किलो सोना छिपाकर ले जाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है. उसने सोना अपने प्राइवेट पार्ट (Rectum) में छिपा कर रखा था. उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई. वह थाई एयरवेज की फ्लाइट में था.
रिपोर्ट के मुताबिक, पंकज के अलग तरह के व्यवहार के कारण कस्टम अधिकारियों को उस पर शक हुआ. फिर जब उसकी जांच की गई तो उसके प्राइवेट पार्ट से सोना बरामद हुआ. पूछताछ में पंकज ने कबूला कि वह सोने के छह पीस (जिसका वजन करीब एक किलो है) को अपने प्राइवेट पार्ट में छिपाकर ले जा रहा था. यह भी पढ़ें- छेड़खानी से परेशान महिला ने काटा युवक का लिंग, फिर अस्पताल में कराया भर्ती
इससे पहले पिछले महीने भी सीमा शुल्क विभाग ने दुबई से जयपुर पहुंचे तीन यात्रियों से एक किलो चार सौ ग्राम से अधिक अवैध सोना बरामद किया था जिसके बाद तीनों यात्रियों को हिरासत में ले लिया गया था.
सीमा शुल्क आयुक्त एस. सी. अग्रवाल ने बताया था कि जयपुर के सांगानेर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुबई से जयपुर आए गुजरात निवासी घनश्याम सोनी, मिकेश कुमार और नीरव हसमुख लाल के पास से अवैध रूप से लाया गया 1400 ग्राम से अधिक सोना बरामद किया गया.