Air India Flight Molestation: एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में एयर होस्टेस से छेड़छाड़, शराब के नशे में धुत पैसेंजर ने गलत तरीके से छुआ; CISF ने युवक को दबोचा
(Photo Credits ANI)

Air Hostess Molested in Air India Flight: एअर इंडिया एक्सप्रेस की दुबई-जयपुर फ्लाइट में एयर होस्टेस  के साथ पैसेंजर द्वारा छेड़खानी की घटना सामने आई है. आरोप है कि पैसेंजर पाबंदी के बावजूद फ्लाइट में शराब पी रहा था, जब एयर होस्टेस ने टोका तो उसने बहस शुरू कर दी. इसके साथ ही महिला क्रू मेंबर को गलत तरीके से छूने की हरकत की. यह मामला फ्लाइट IX-196 का है, जो शुक्रवार रात 12:45 बजे दुबई से रवाना हुई थी और सुबह 2:40 बजे जयपुर पहुंची. जानकारी के मुताबिक, सीट नंबर 15-B पर बैठा युवक फ्लाइट के दौरान शराब पी रहा था.

जब एयर होस्टेस ने उससे पूछा कि क्या कर रहे हो, तो उसने कहा, "मैं ऑरेंज जूस पी रहा हूं." लेकिन असल में वो शराब थी, जो उसने दुबई ड्यूटी फ्री से खरीदी थी.

ये भी पढें: Singapore Airlines Molestation Case: सिंगापुर की फ्लाइट में एयर होस्टेस से छेड़छाड़ करने वाले भारतीय युवक को 3 हफ्ते की जेल

एयर होस्टेस को गलत तरीके से छुआ

एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में शराब पीना मना है. इसलिए क्रू मेंबर ने जब उसका ग्लास लेने की कोशिश की, तो उसने बहस शुरू कर दी. आखिरकार, बाकी स्टाफ की मदद से ग्लास तो ले लिया गया, लेकिन इसके बाद उस युवक ने फ्लाइट में ही बवाल करना शुरू कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, नशे में धुत युवक बार-बार केबिन में जाकर शराब मांगता रहा.

जब एयर होस्टेस ने मना किया, तो उसने करीब आने की कोशिश की. कुछ देर बाद जब क्रू सदस्य अपनी ड्यूटी कर रही थीं और युवक के पास से गुजरीं, तो उसने पीछे से उन्हें अनुचित तरीके से छुआ.

बवाल के बाद CISF को बुलाना पड़ा

पूरी फ्लाइट के दौरान वह महिला क्रू मेंबर को परेशान करता रहा. यहां तक कि फ्लाइट लैंड होने के बाद भी उसने न शर्म दिखाई, न माफी मांगी. लेकिन जैसे ही उसे पता चला कि उसके खिलाफ शिकायत की जा रही है, वह माफी मांगने लगा. जयपुर पहुंचने पर जब उससे बोर्डिंग पास मांगा गया, तो उसने उसे छिपा लिया और स्टाफ से बहस करता रहा. इसके बाद CISF को बुलाना पड़ा.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

मामला बढ़ता देख उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जयपुर एयरपोर्ट थाने में छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है. एयरपोर्ट थाने के एसएचओ संदीप बसेरा ने पुष्टि की है कि आरोपी यात्री का नाम दिनेश है. उसने फ्लाइट के दौरान महिला क्रू मेंबर के साथ बदतमीजी की. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.