Singapore Airlines Molestation Case: सिंगापुर की फ्लाइट में एयर होस्टेस से छेड़छाड़ करने वाले भारतीय युवक को 3 हफ्ते की जेल

सिंगापुर: एक 20 साल के भारतीय युवक को सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट में एयर होस्टेस से छेड़छाड़ करने के आरोप में 3 हफ्ते की जेल की सजा सुनाई गई है. यह घटना 28 फरवरी को पर्थ (ऑस्ट्रेलिया) से सिंगापुर आ रही फ्लाइट में हुई थी.

आरोपी युवक का नाम रजत है और वह केवल एक नाम से ही जाना जाता है. उसने बुधवार को कोर्ट में अपना जुर्म कबूल कर लिया. रजत ने फ्लाइट के दौरान पीछे से एक एयर होस्टेस को पकड़ लिया और जबरन उसे टॉयलेट में घसीट ले गया. जैसे ही फ्लाइट सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट पर उतरी, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

इस मामले में डिप्टी पब्लिक प्रॉसिक्यूटर (DPP) यूजीन लाउ ने कोर्ट से रजत को 3 से 6 हफ्ते की सजा देने की मांग की थी. उन्होंने बताया कि पीड़ित एयर होस्टेस को मानसिक आघात पहुंचा है. उसे डर, घिन और अपमान का सामना करना पड़ा.

DPP ने कोर्ट में यह भी कहा कि यह घटना और भी गंभीर इसलिए है क्योंकि यह एक उड़ते हुए विमान के अंदर हुई. उन्होंने कहा, “कमर्शियल फ्लाइट्स में जगह कम होती है और लोग पास-पास होते हैं, ऐसे में किसी भी तरह की अनचाही शारीरिक हरकत को पहचानना और रोकना मुश्किल हो जाता है.”

कोर्ट ने रजत को दोषी मानते हुए उसे तीन हफ्ते की जेल की सजा सुनाई. इस फैसले से यह संदेश गया है कि हवाई यात्रा के दौरान किसी भी कर्मचारी या यात्री के साथ गलत व्यवहार को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.