राजस्थान: बनियान में फोन रखकर सो रहा था बुजुर्ग, बैटरी फटने से गई जान
स्मार्टफोन (Photo Credit-PIXABAY)

राजस्थान (Rajasthan) : आजकल लोग फोन का इस्तेमाल करने के आदि हो गए हैं. रात को सोते वक्त अक्सर लोग गाना सुनते- सुनते सो जाते हैं या फोन सिरहाने रखकर सो जाते हैं. जो बहुत ज्यादा खतरनाक है. फोन की बैटरी ब्लास्ट होने के कई हादसे सामने आ चुके हैं. ऐसा ही एक हादसा राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में हुआ है. रात में सो रहे एक 60 साल के बुजुर्ग की फोन की बैटरी में ब्लास्ट होने से मौत हो गई. किशोर सिंह अपना फोन बनियान में रखकर सो रहे थे और अचानक से फोन की बैटरी ब्लास्ट हो गई. ब्लास्ट से उनके कपड़ों में आग लग गई और देखते ही देखते उनका शरीर आग से झुलस गया. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फोन की बैटरी ब्लास्ट होने के कई मामले सामने आ चुके हैं. जिसके बाद लोगों में फोन से जुड़ी जरुरी जानकारियां पहुंचाई गई, ताकि फिर कोई व्यक्ति ऐसे हादसे का शिकार न हो. आइए आपको बताते हैं उन जरुरी जानकारियों के बारे में.

रात में फोन दूर रखकर सोएं: सोते समय फोन को अपने से दूर रखें, तकिए के नीचे फोन रखकर न सोएं. हमारे बॉडी टेम्प्रेचर और फोन के टेम्प्रेचर से फोन गर्म हो जाता है और ब्लास्ट की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. इसे शर्ट या स्वेटर में न रखें क्योंकि इससे रेडिएशन का खतरा बढ़ जाता है.

यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन चार्जर में हुआ विस्फोट, 2 लोगों की गई जान

रात भर फोन चार्ज न करें: रात में फोन चार्ज पर लगाकर नहीं सोना चाहिए, इससे भी बैटरी ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ जाता है. फोन चार्जिंग में लगाकर बात नहीं करनी चाहिए, बैटरी ब्लास्ट हो सकती   है.

ओरिजनल चार्जर और बैटरी का करें इस्तेमाल: फोन चार्ज करने के लिए सिर्फ उसी चार्जर का इस्तेमाल करें जो फोन के साथ मिली हो. अगर फोन की बैटरी खराब हो जाए तो ओरिजनल बैटरी ही लगवाएं, डुप्लीकेट बैटरी कभी भी फट सकती है.

फोन को आग लगने वाली जगहों से दूर रखे: फोन गाड़ी की डैशबोर्ड या ऐसी जगह पर चार्ज न करें जहां सूर्य की रोशनी आती हो. चार्ज में लगाने से पहले फोन का कवर और केस निकाल दें ताकि फोन गर्म न हो. अगर आपका फोन जल्दी गर्म हो जाता है तो उसे सर्विस सेंटर में दिखाएं.