ममता vs सीबीआई विवाद पर बोले रविशंकर प्रसाद, कहा- आखिर ऐसा क्या है कि कमिश्नर को बचाने के लिए सीएम खुद धरने पर बैठ गईं
कानून मंत्री ने कहा कि ये सब क्या हो रहा है. एक पुलिस कमिश्नर नेताओं के साथ धरने पर बैठ गया है. इसका क्या मतलब है. ममता बनर्जी ऐसा करके अरविंद केजरीवाल के रास्ते पर चल रही हैं.
ममता सरकार और सीबीआई की तनातनी से सियासत गरमा गई है. पूरा विपक्ष ममता के सुर में सुर मिलाकर मोदी सरकार पर हमला बोल रही है. इस बीच केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ममता बनर्जी को निशाने पर लिया है. कानून मंत्री ने कहा कि ये सब क्या हो रहा है. एक पुलिस कमिश्नर नेताओं के साथ धरने पर बैठ गया है. इसका क्या मतलब है. ममता बनर्जी ऐसा करके अरविंद केजरीवाल के रास्ते पर चल रही हैं. केजरीवाल जी ने मुख्यमंत्री के रूप में धरना देने का नया ट्रेंड शुरू किया था. आजतक पुलिस अधिकारी तो धरने पर नहीं बैठे हैं. पुलिस कमिश्नर धरने पर बैठे ये देश कहां जा रहा है.
इस धरने को लेकर रविशंकर प्रसाद ने ममता बनर्जी से तीखा सवाल किया है कि आखिर क्यों कमिश्नर को बचाने के लिए ममता बनर्जी खुद धरने पर बैठ गईं हैं. प्रसाद ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री तक तो ठीक है लेकिन पुलिस कमिश्नर भी धरने पर बैठ रहे हैं. केंद्र सरकार के विरोध को बताते को गलत बताते हुए प्रसाद ने कहा क सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच का आदेश नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने से पहले दिया था. प्रसाद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई जांच के लिए कांग्रेस और वामपंथी पार्टियों के लोग गए थे. यह भी पढ़ें- Mamata Banerjee Vs CBI: सुप्रीम कोर्ट का दो टूक जवाब, कहा- सबूत नष्ट करने पर होगी कड़ी कार्रवाई
रविशंकर सिंह ने कहा कि 8 मई 2014 का ये ट्वीट है. कांग्रेस पार्टी की तरफ से किया गया कि 20 लाख लोगों का पैसा चिटफंड में डूब गया. 14 मई 2014 को चुनाव के नतीजे आते हैं. ये सब हमसे पहले के घोटाले हैं. मोदी जी के खिलाफ और अमित शाह के खिलाफ जो बाते कही जा रही हैं वे सभी झूठी हैं.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आखिर पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार में ऐसी क्या बात है कि उससे पूछताछ होने भर से धरने पर बैठ गईं. जो ममता अपने मंत्रियों की गिरफ्तारी पर चुप रहीं वो एक पुलिस कमिश्नर से पूछताछ भर से धरने पर बैठ गईं. जाहिर है राजदार बहुत कुछ जानता है इसलिए ममता परेशान हैं.''