पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने लिखे 7 दुर्गा पूजा गीत
ममता बनर्जी (Photo Credits: IANS)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा में गाने के लिए सात गीतों की रचना की है. ये सातों गीत ममता के दुर्गा पूजा अलबम 'रौद्रछाया' के लिए हैं. इन सभी गीतों को ममता ने लिखा है और इन्हें जाने-माने बंगाली गायक इंद्रनील, लोपामुद्रा और रूपांकर ने आवाज दी है.

ममता बनर्जी ने एक ट्वीट में ममता ने कहा, "मैं आप सभी के साथ अपना नया पूजा अलबम साझा कर रही हूं. इसके सात गीत मैंने लिखे हैं."

कोलकाता में खास तैयारी-

कोलकाता में दुर्गा पूजा के दौरान महासप्तमी से महानवमी तक मेट्रो रेल पूरी रात सेवायें देगी । त्यौहारों से पहले भी मट्रो रेल अतिरिक्त फेरे लगाएगी. मेट्रो रेल के महाप्रबंधक पी सी शर्मा ने बुधवार को यहां इसकी जानकारी दी. शर्मा ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे.

शर्मा ने कहा कि महासप्तमी से महानवमी तक उत्तर में नोआपाड़ा और दक्षिण में कवि सुभाष स्टेशन के बीच दोपहर एक बजकर 40 मिनट से सुबह चार बजे तक मेट्रो रेल 224 फेरे लगाएगी.

उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा से पहले 13 अक्टूबर को चतुर्थी के दिन से सुबह आठ बजे से रात के 11 बजकर 10 मिनट के बीच मेट्रो रेल अतिरिक्त सेवायें देगी.