PM मोदी से मिलीं सीएम ममता बनर्जी, BSF के बढ़ाए गए अधिकारों को वापस लेने की मांग की

ममता बनर्जी शुरुआत से ही बीएसएफ के अधिकार क्षेत्रों के खिलाफ रही हैं. उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात में पश्चिम बंगाल की सीएम ने यह मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, अगर बीएसएफ को ज्‍यादा ताकत मिलेगी, तो इससे राज्‍य में कानून-व्‍यवस्‍था पर असर पड़ेगा.

पीएम मोदी और ममता बनर्जी (Photo: Twitter)

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की आज बुधवार को मुलाकात हुई. ये मुलाकात करीब 30 मिनट तक चली. इसमें ममता बनर्जी ने प्राकृतिक आपदाओं पर मुआवजे और सीमा सुरक्षा बल (BSF) के अधिकार बढ़ाने का मुद्दा उठाया. बता दें कि केंद्र ने हाल ही में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का अधिकार क्षेत्र सीमा से 15 किलोमीटर से बढ़ाकर 50 किलोमीटर कर दिया था. विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा से ज्यादा पैसा खर्च किया- रिपोर्ट.

ममता बनर्जी शुरुआत से ही बीएसएफ के अधिकार क्षेत्रों के खिलाफ रही हैं. उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात में पश्चिम बंगाल की सीएम ने यह मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, अगर बीएसएफ को ज्‍यादा ताकत मिलेगी, तो इससे राज्‍य में कानून-व्‍यवस्‍था पर असर पड़ेगा. CM ममता ने BSF के बढ़ाए गए अधिकारों को वापस लेने की मांग की.

ममता बनर्जी ने कहा, कूचबिहार में हमने देखा कि कैसे बीएसएफ ने अंधाधुंध फायरिंग की. बीएसएफ से जुड़ी ऐसी घटनाएं, उत्‍तर दिनाजपुर और बंगाल के सीमावर्ती इलाकों में हुई हैं. इसलिए मैंने पीएम मोदी से निवेदन किया है कि वे इस मुद्दे के बारे में चर्चा करें और ये सुनिश्चित करें कि राज्‍य के संघीय ढांचे को किसी तरह की कोई परेशानी न हो.

इसके अलावा ममता बनर्जी ने प्राकृतिक आपदाओं से मिलने वाले मुआवजे को लेकर बात की. उन्होंने कहा, ''हमारे यहां बहुत सारी प्राकृतिक आपदाएं हुई हैं इसमें केंद्र सरकार से मुआवजे के पैसे देने के लिए बोला, उन्होंने कहा ​कि ठीक है हम परिस्थिति देख कर बताएंगे.'' सीएम ममता ने कहा कि मैंने कोविड के बारे में चर्चा की. राज्य को वैक्सीन की और डोज देने के लिए कहा.

ममता बनर्जी ने बताया, "मैंने कहा ​कि राजनीतिक तौर पर आपके साथ हमारे जो भी अंतर हैं वो रहेंगे क्योंकि आपकी और हमारी पार्टी की विचारधारा अलग है. लेकिन ऐसा न हो कि केंद्र और राज्य के रिश्तों में कोई असर पड़े. राज्य का विकास होने से केंद्र का विकास होता है."

Share Now

\