कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) मंगलवार दोपहर हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान घायल हो गईं. इलाज के लिए उन्हें कोलकाता के SSKM अस्पताल ले जाया गया, जहां कई एक्सपर्ट डॉक्टर्स ने उनकी जांच की. खराब मौसम के कारण उनके हेलिकॉप्टर को सिलीगुड़ी के समीप सेवोक एयरबेस पर आपात स्थिति में उतरा गया, जिसके कारण उन्हें चोट आई हैं. अधिकारियों ने बताया कि बनर्जी को हवाई अड्डे पर हेलीकॉप्टर से उतरने की कोशिश के दौरान कमर तथा पैरों में चोटें आईं.
इस घटना के बाद ममता बनर्जी सड़क से बागडोगरा हवाई अड्डे तक पहुंचीं और वहां से प्लेन से कोलकाता पहुंचीं. एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री को कोलकाता पहुंचने के तुरंत बाद सरकारी एसएसकेएम हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उनका एमआरआई कराया गया. ममता बनर्जी का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें उन्हें एसएसकेएम अस्पताल से बाहर लाया जा रहा है.
देखें Video:
#WATCH | West Bengal CM Mamata Banerjee being brought out of SSKM Hospital in Kolkata where she arrived following the emergency landing of her helicopter.
Tests revealed ligament injury in her left knee joint with marks of ligament injury in her left hip joint. The hospital… pic.twitter.com/biAYtyT0fv
— ANI (@ANI) June 27, 2023
वीडियो में ममता बनर्जी व्हील चेयर पर नजर आ रही हैं. जांच में उसके बाएं घुटने के जोड़ में लिगामेंट की चोट का पता चला, उसके बाएं कूल्हे के जोड़ में लिगामेंट की चोट के निशान थे. अस्पताल ने कहा कि उन्हें भर्ती होने की सलाह दी गई थी लेकिन उन्होंने कहा कि वह घर पर ही इलाज जारी रखेंगी.
बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ले जा रहे हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने के तुरंत बाद आसमान में बादल छाने और भारी बारिश के साथ तेज हवा चलने के कारण उसे अनिश्चित परिस्थितियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान पायलट को हेलीकॉप्टर को उतारने के लिए सही जगह ढूंढने के लिए संघर्ष करना पड़ा. गनीमत यह रही कि उसी समय पायलट को सेना का एयरबेस नजर में आया. उन्होंने तुरंत एयरबेस अधिकारियों से संपर्क किया और वहां हेलीकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग करवाई.