भारत आना चाहता है विजय माल्या, बैंकों का कर्ज चुकाने को तैयार
शराब का (रोबारी विजय माल्या (Photo credits: PTI)

नई दिल्ली: बैंक धोखाधडी मामले में भारते से फारार शराब कारोबारी विजय माल्या के बारे में बड़ी खबर है. प्रवतर्न निर्देशालय (ईडी) की माने तो विजय माल्या अब भारत लौटना चाहता है. उसके खिलाफ भारत में चल रहे मुकदमों का वह सामना करने के साथ जिन बैंकों से कर्ज लिया है उन सभी बैंकों का कर्ज भी चुकाने को तैयार है. भारत आने के लेकर उसने प्रवतर्न निर्देशालय के अधिकारियों से बात भी की है. विजय माल्या भारत के 17 बैंकों से 9 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेकर मार्च 2016 में फरार होकर लंदन भाग गया था. भारत सरकार के शिकायत के बाद लंदन की एक अदालत में उसके खिलाफ भारत प्रत्यपर्ण करने को लेकर सुनवाई चल रही है.

बता दें कि बैंक धोखाधड़ी मामले में विजय माल्या के खिलाफ मुंबई स्थित विशेष पीएमएलए अदालत में सुनवाई चल रही है. जिसकी अगली सुनवाई 27 अगस्त को होने वाली है.

कोर्ट का आदेश है कि विजय माल्या केस के सुनवाई के दौरान कोर्ट में जरुर मौजूद रहे. यदि वे कोर्ट के समक्ष पेश नही होते है तोअदातलत उनके खिलाफ समन जारी करते हुए उन्हें भगोड़ा घोषित सकती है. जिसके बाद भारत में उनसे जुड़ी सभी प्रकार की संपत्तियां जब्त करने का आदेश दे सकती है .

माल्या ने इससे पहले अदालत से न्यायिक देखरेख में उसकी संपत्तियों को बेचने की अनुमति देने और लेनदारों व सरकारी बैंकों का कर्ज भुगतान करने देने का आग्रह किया था.