Makar Sakranti 2021: राजस्थान में मकर संक्रांति नजर नहीं आएगा चायनीज मांझा, खरीदने और बेचने पर लगा बैन
राजस्थान में चायनीज मांझे पर लगा बैन ( फोटो क्रेडिट- Youtube/Fb)

जयपुर:- मकर सक्रांति (Makar Sakranti 2021) के मौके पर बड़े पैमाने पर लोग पतंगबाजी (Kite Flying) करते हैं. इस त्योहार के दिन आसमान में कई रंग के पतंग उड़ते नजर आते हैं. ऐसे में एक चलन यह भी है कि लोग एक दूसरे की पतंग को काटते भी हैं. जिसके लिए मजबूत और बारीक मांझा लोग ज्यादा खरीदते हैं. इन्हीं मांझो में चायनीज मांझा भी होता है. जो देखने में अच्छा तो लगता है लेकिन बेहद खतरनाक होता है. दरअसल चाइनीज मांझा (Chinese Manjha) आसमान में उड़ने वाले पक्षियों समेत इंसानों के लिए भी जानलेवा होता है. जिससे फंसने के बाद पक्षियों के पर और इंसानों का गला तक कट सकता है और उनकी मौत हो सकती है. इसी के मद्देनजर राजस्थान की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है.

बता दें कि मकर संक्रांति 2021 के मद्देनजर राजस्थान सरकार ने पतंगबाजी के लिए इस्तेमाल होने वाले चाइनीज मांझे की खरीदी और बिक्री पर रोक लगा दी है. इसके लिए गृह विभाग (Home Department) ने सभी डिस्ट्रिक को इस मामले में आदेश जारी कर दिया है. गृह विभाग ने कहा है कि चायनीज मांझे में धातुओं का मिश्रण होता है. अक्सर पेंज लड़ाते वक्त हादसा हो जाता है. जिसके मद्देनजर इस पर प्रतिबंध लगाया जा था है. Rajasthan: झालावाड़ में 3 दर्जन से अधिक महिलाओं और बच्चों का अपहरण, मौके पर पहुंच कर ऐसे बचाया पुलिस ने.

गौरतलब हो कि अन्य मांझा के मुकाबले चाइनीज मांझा डोर मजबूत होने के साथ-साथ सस्ता होता है. जिसके कारण लोग इसे खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं. ताकि पेंज लड़ाने के दौरान जीत सके. लेकिन ये चाईनीज मांझा जानलेवा भी साबित होता है. दरअसल ये मांझा प्लास्टिक से बना होता है. इसके साथ-साथ चायनीज मांझे पर लोहे का बुरादा लगा होता. अगर ऐसा मांझा किसी बिजली के तार से संपर्क में आता है तो करेंट भी लग सकता है. जबकि गले में फंस जाए तो धारदार हथियार की तरह गला कट भी सकता है.