Mumbai- Santacruz Fire: मुंबई के संताक्रूज पश्चिम में स्थित धीरज कमर्शियल सेंटर में आज शाम को आग लग गई है, जिससे अफरा-तफरी का माहौल है. दमकल की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में जुटी हुई हैं, लेकिन अभी तक आग पूरी तरह से काबू में नहीं आ सकी है. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सेंटर से धुआं का गुबार उठता हुआ देखा जा सकता है. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शाम करीब 5 बजे के आसपास सेंटर के एक दुकान से आग की लपटें उठनी शुरू हुईं, जो देखते ही देखते पूरे सेंटर में फैल गईं. आग लगने के कारण वहां अफरा-तफरी मच गई और लोग चीख-पुकार करते हुए बाहर की ओर भागने लगे. सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया. फायर फाइटर्स आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है.
Major #Fire #santacruz west Dheeraj commercial center, fire brigade trying their best pic.twitter.com/JNqH2wSaPq
— Abdulkadir/ अब्दुलकादिर (@KadirBhaiLY) January 25, 2024
घटनास्थल पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, "मैं पास ही एक दुकान में खड़ा था, जब मैंने आग की लपटें देखीं. कुछ ही मिनटों में आग पूरे सेंटर में फैल गई. चीख-पुकार मच गई और लोग घबराकर बाहर की ओर भागने लगे. मैंने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया."
अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन आग से काफी नुकसान होने की आशंका है. दमकल अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं. फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है और आसपास के इलाकों को खाली करवा दिया गया है.