Heroin Seized: गुजरात ATS और DRI की बड़ी कार्रवाई, कोलकाता बंदरगाह पर पकड़ी 200 करोड़ की हेरोइन

करीब 12 गियर बॉक्स मिले. खोले जाने पर बक्से में हेरोइन के 72 पैकेट मिले, जिनका कुल वजन 39.5 किलोग्राम था. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 197.82 करोड़ रुपये आंकी गई है. इस मामले में आगे की जांच डीआरआई करेगी.

गांधीनगर, 10 सितंबर: गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) और राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने संयुक्त अभियान में कोलकाता से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 200 करोड़ रुपये कीमत की 39.5 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है. Indo-China Boarder: चीन ने कहा कि लद्दाख में सैनिकों का पीछे हटना ‘सकारात्मक घटनाक्रम’

पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने मीडियाकर्मियों को बताया कि एटीएस टीम को एक विशेष सूचना मिली थी कि फरवरी में आयातित एक कबाड़ की खेप कोलकाता में समुद्री बंदरगाह के डॉक पर पड़ी है और यह ड्रग्स ले जाती है.

डीजीपी ने कहा कि सूचना के आधार पर डीआरआई जामनगर की टीम के साथ एटीएस की टीम को कोलकाता भेजा गया, जहां निरीक्षण के दौरान उसे सफेद निशान वाले करीब 12 गियर बॉक्स मिले. खोले जाने पर बक्से में हेरोइन के 72 पैकेट मिले, जिनका कुल वजन 39.5 किलोग्राम था. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 197.82 करोड़ रुपये आंकी गई है. इस मामले में आगे की जांच डीआरआई करेगी.

अप्रैल और मई के महीने में भी इसी तरह की घटनाएं सामने आई थीं, जब डीआरआई ने कच्छ में कांडला बंदरगाह के पास एक कंटेनर से 1,439 करोड़ रुपये की 205.6 किलोग्राम हेरोइन और मुंद्रा बंदरगाह के पास एक कंटेनर से 500 करोड़ रुपये की 56 किलोग्राम कोकीन जब्त की थी.

Share Now

\