Uttar Pradesh: बाराबंकी में बड़ा हादसा, बस को ट्रक ने मारी टक्कर- 18 की मौत, 19 घायल
बाराबंकी में बड़ा हादसा (Photo: Twitter)

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी (Barabanki) में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां एक बस को पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हुई है, जबकि 19 लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसा बाराबंकी के रामसनेही घाट के पास अयोध्या-लखनऊ हाइवे पर आधी रात को हुआ है. लखनऊ जोन के एडीजी सत्य नारायण साबत (Satya Narayan Sabat) ने बताया, बाराबंकी में राम सनेही घाट के पास बीती देर रात एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हुई, 19 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस के नीचे फंसे शवों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. Uttar Pradesh: योगी सरकार ने लॉन्च किया MyGov-Meri Sarkar पोर्टल, इन योजनाओं की मिलेगी जानकारी.

लखनऊ जोन के एडीजी सत्य नारायण साबत ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया, "बस चालक ने बस की मरम्मत करते समय यात्रियों को आराम करने के लिए कहा था. इसके तुरंत बाद, एक ट्रक बस से टकरा गया. इस हादसे में कई मौते हो गई और बहुत से लोग घायल हो गए."

हादसे में 18 की मौत

पुलिस अधिकारी ने बताया, "अधिकांश यात्री सीतामढ़ी और सहरसा सहित बिहार के विभिन्न जिलों के रहने वाले थे. वे पंजाब और हरियाणा से अपने मूल राज्य लौट रहे थे."

एडीजी सत्य नारायण साबत ने बाराबंकी दुर्घटना पर विस्तार से बताते हुए कहा कि ड्राइवर ने जब कहा था कि बस खराब हो गई है तो कई यात्री बस से बाहर आ गए थे. इसके कुछ देर बाद ही एक तेज रफ्तार ट्रक आया और पीछे से खड़ी बस से टकरा गया, जिसके परिणामस्वरूप सड़क किनारे आराम कर रहे कई यात्रियों की मौत हो गई. जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि ताजा अपडेट के अनुसार अब तक कम से कम 18 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा, "इस दुखद दुर्घटना के बाद, जिला प्रशासन और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह सुनिश्चित किया है कि घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा उपचार उपलब्ध हो."