Rajasthan Accident Video: राजस्थान में बड़ा हादसा, पुल की रेलिंग तोड़कर सीधे रेलवे ट्रैक गिरी बस, 4 लोगों की मौत, 28 घायल

राजस्थान: दौसा कलक्ट्रेट सर्किल के पास एक बस के अनियंत्रित होकर रेलवे ट्रैक पर गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. दौसा के एडीएम राजकुमार कासव ने बताया कि हादसे के बाद 28 लोगों को अस्पताल लाया गया, जिनमें से 4 की मौत हो गई है. डॉक्टर घायलों का इलाज कर रहे हैं. घटना की जांच के लिए एसडीएम को मौके पर भेजा गया है.

बताया जा रहा है कि हादसा नेशनल हाईवे-21 पर हुआ है. यहां एक सवारी बस पुलिया की रेलिंग तोड़ती हुई नीचे रेलवे ट्रैक पर जा गिरी, जिससे ट्रेनों का आवागमन भी बंद हो गया है.

रविवार की देर रात करीब सवा 2 बजे नेशनल हाईवे-21 पर हादसा हुआ. हरिद्वार से जयपुर की तरफ जा रही सवारी बस लोहे की रेलिंग तोड़ती हुई पुलिया से नीचे गिर गई. बस सीधे जयपुर दिल्ली रेल मार्ग के ट्रैक पर जा गिरी. सूचना मिलने पर जिले में हड़कम्प मच गया और मौके के लिए पुलिस और एंबुलेंस की गाड़ियां दौड़ पड़ीं.

हादसे के कुछ देर बाद ही जिले के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. हादसे की सूचना के बाद तत्काल जयपुर-दिल्ली रेलमार्ग की अप और डाउन ट्रेक पर ट्रेनों का संचालन बन्द कर दिया गया.

 

घटना के बाद मौके पर पहुंचे कोतवाली, सदर, जीआरपी,आरपीएफ सहित कई थानों की पुलिस ने मृतकों के शवों और घायलों को बस से बाहर निकाला. घायलों को तुरंत एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवाया गया. अस्पताल में भर्ती मरीजों में से पांच लोगों के गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया है. पुलिस-प्रशासन का कहना है कि हादसे की जांच की जाएगी.