Ghaziabad Boiler Eplosion: पेपर मिल में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा, 3 मजदूरों की मौत

गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया. पेपर मिल में बॉयलर फटने से जोरदार धमाका हुआ, जिसमें तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा कई अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं.

Ghaziabad Boiler Eplosion: पेपर मिल में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा, 3 मजदूरों की मौत
प्रतीकात्मक (Image: Pixabay)

]गाजियाबाद, 28 मार्च : गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया. पेपर मिल में बॉयलर फटने से जोरदार धमाका हुआ, जिसमें तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा कई अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं.

यह घटना भोजपुर थाना क्षेत्र के दतेड़ि गांव, पिलखुवा रोड स्थित फैक्ट्री की बताई जा रही है, जहां सुबह पांच बजे के आसपास बॉयलर फटा. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के कारणों की जांच जारी है. मृतकों की शिनाख्त हो गई है. इनके नाम योगेन्द्र कुमार, अनुज और अवधेश कुमार हैं. वहीं एक अन्य को हल्की चोट आई है. यह भी पढ़ें : Bengaluru Shocker: ‘बीवी का मर्डर कर दिया और लाश सूटकेस में है’: पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पुणे से गिरफ्तार, बेंगलुरु में वारदात को दिया था अंजाम

धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस और प्रशासन मिलकर हादसे के पीछे की वजहों को खंगालने में जुट गए हैं. इस घटना को लेकर इलाके में शोक की लहर है. मृतकों की पहचान और घटना की विस्तृत जानकारी के लिए प्रशासन जांच में जुटा हुआ है. फैक्ट्री के बाहर बड़ी तादाद में लोग जुट गए. मृतक परिजन भी मौके पर हैं जिन्हें समझाने बुझाने की कोशिश की जा रही है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल भी मौके पर मौजूद है.

इससे पहले गुरुवार को गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में स्थित ग्लोबल एंटरप्राइजेज नामक एक इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर में भीषण आग लग गई थी. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पा लिया. इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन लाखों रुपए के सामान के जलकर राख हो गए.


संबंधित खबरें

Jharkhand Coal Mine Accident: झारखंड के रामगढ़ जिलेमें सीसीएल माइंस में चाल धंसा, 4 की मौत, 6 गंभीर

Gopal Khemka Murder Case: उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या को लेकर गरमाई सियासत, जांच के लिए एसआईटी गठित

Patna Shocker: पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पटना: मशहूर बिजनेसमैन गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या, कार से उतरते ही बदमाशों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां

\