Mahua Moitra Cash Kand: महुआ मोइत्रा के खिलाफ लोकपाल की कार्रवाई शुरू- निशिकांत दुबे

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया है कि पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ लोकपाल की कार्रवाई शुरू हो गई है.

Mahua Moitra (Photo Credits: FB)

नई दिल्ली, 26  अक्टूबर : भाजपा सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने दावा किया है कि पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ लोकपाल की कार्रवाई शुरू हो गई है.

दुबे ने बुधवार रात को एक्स (पहले ट्विटर) पर लोकपाल ऑनलाइन पोर्टल के जरिए शिकायत दर्ज होने और डायरी नंबर जेनेरेट होने का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, "बकरे (चोर) की अम्मा (सांसद) कितने दिन ख़ैर मनाएगी? लोकपाल की कारवाई शुरू." यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने वाले एक जालसाज को गिरफ्तार किया'

आपको बता दें कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ शिकायत करने वाले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और एडवोकेट जय अनंत देहाद्राई गुरुवार, 26 अक्टूबर को लोक सभा की ऐथिक्स कमेटी के सामने पेश होकर इस मामले में सारे सबूत और साक्ष्य रखेंगे.

Share Now

\