गांधी जयंती पर PM मोदी ने किया बेहद खास ट्वीट, सोनिया-राहुल ने भी दी श्रद्धांजलि
देश आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है. इस मौके पर दिल्ली के समाधि स्थल राजघाट पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई दिग्गज नेताओं ने ने बापू को श्रद्धांजलि दी.
नई दिल्ली: देश आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है. इस मौके पर दिल्ली के समाधि स्थल राजघाट पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई दिग्गज नेताओं ने ने बापू को श्रद्धांजलि दी. राजघाट जाने से पहले प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर भी श्रद्धाजंलि देते हुए राष्ट्रपिता को याद किया. प्रधानमंत्री ने इसके अलावा विजय घाट भी पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
राष्ट्रपिता को याद करते हुए पीएम ने ट्विटर पर लिखा, ''गांधी जयंती पर राष्ट्रपिता को शत्-शत् नमन. आज से हम पूज्य बापू के 150वें जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं. उनके सपनों को पूर्ण करने का हम सभी के पास यह एक बहुत बड़ा अवसर है.''
लाल बहादुर शास्त्री जी को याद करते हुए पीएम ने लिखा कि "सौम्य व्यक्तित्व, कुशल नेतृत्व एवं बुलंद हौसले के प्रतीक लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि" यह भी पढ़ें- लाल बहादुर शास्त्री जयंती विशेष: जय जवान जय किसान का नारा देने वाले महान शख्सियत से जुड़े रोचक तथ्य
राष्ट्रपिता के जन्मदिन के मौके पर देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. गांधी जयंती पर पीएम मोदी राष्ट्रव्यापी 'स्वच्छ्ता ही सेवा अभियान' का समापन करेंगे. राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद स्वच्छता पुरस्कार बांटेंगे. इस दौरान वहां पीएम भी मौजूद रहेंगे. यह भी पढ़ें- गांधी जयंती 2018: बापू के जीवन से जुड़ी 10 रोचक तथ्य, जो शायद आप नहीं जानते होंगे
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करते हुए ट्विटर पर लिखा "गांधी जयंती के दिन बापू को श्रद्धांजलि. गांधीजी का जीवन शांति, बंधुता और सद्भाव के आदर्शों के प्रति समर्पित था. आज इन आदर्शों के प्रति हमारी निष्ठा और संकल्प को दुहराने का अवसर है. महात्मा गांधी की शिक्षाएं पूरी मानवता के लिए आज भी प्रासंगिक हैं.
राष्ट्रपति ने भी राजघाट पहुंच कर बापू को श्रद्धांजलि दी.
यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी राजघाट पहुंच कर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. यह भी पढ़ें- गांधी जयंती 2018: जब महज 4 रुपये की वजह से अपनी पत्नी कस्तूरबा पर गुस्सा हो गए थे सिद्धान्तवादी बापू