
Maharashtra Fire Video: बचाव दल ने महाड एमआईडीसी में एक फार्मास्युटिकल फैक्ट्री में शुक्रवार को लगी भीषण आग और कई विस्फोटों के बाद लापता हुए 11 लोगों में से अब तक आठ शव बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. आग, जिसका कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है, तेजी से फैल गई और महाड एमआईडीसी परिसर में आठ एकड़ से अधिक भूमि पर फैल गई, जिससे ब्लू जेट हेल्थकेयर लिमिटेड के कारखाने के परिसर में कई विस्फोट हुए.
फार्मास्युटिकल फैक्ट्री का एक हिस्सा, जहां लगभग 20 कर्मचारी शुक्रवार सुबह ड्यूटी पर थे, वहां से निकलने वाले गहरे काले धुएं के साथ आग की चपेट में आ गया. सुबह करीब 11 बजे आग लगने के तुरंत बाद आसपास के क्षेत्र में बहरा कर देने वाले धमाके सुने गए और रायगढ़ पुलिस और स्थानीय अग्निशमन �>