लखनऊ: केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने महाराष्ट्र सरकार के एक मंत्री पर कथित आदमखोर बाघिन की हत्या करने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि वह इस मामले में सख्त कार्रवाई करवाकर ही दम लेंगी. केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका ने भाजपा के एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में महाराष्ट्र में मानवभक्षी घोषित की गयी ‘अवनि’ नामक बाघिन को कल मारे जाने को लेकर वहां के एक मंत्री पर उंगली उठाई. हालांकि अभी उन्होंने उनका नाम बताने से इनकार किया.
मेनका का कहना है कि जब वन विभाग नहीं चाहता था तो फिर आतंकवादियों को हथियारों की आपूर्ति करने वालों को सरकार के एक मंत्री की शह पर बुलाकर बाघिन की हत्या क्यों करवाई गयी. वह इसकी सचाई उजागर करके ही रहेंगी.गौरतलब है कि महाराष्ट्र स्थित नागपुर के बारोती वन क्षेत्र में पिछले तीन बर्षों से अवनि नाम की बाघिन का आतंक फैला था. ऐसा दावा है कि अवनि ने करीब 13 लोगों को अपना शिकार बनाया था। तमाम प्रयासों के बावजूद अवनि को पकड़ा नहीं जा सका। कल उसे मार गिराया गया. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र: 14 लोगों को अपना शिकार बना चुकी आदमखोर बाघिन मारी गई, 200 लोगों की टीम चला रही थी ऑपरेशन
Deeply saddened by the way the tigress Avni has been murdered by a professional anti-national killer at the behest of the Maharashtra minister for Environment and Forests in Yavatmal. It is nothing but a straight case of crime: Union Minister Maneka Gandhi (File pic) pic.twitter.com/aXvCyFNPAo
— ANI (@ANI) November 4, 2018
वन्यजीव संरक्षण की पैरोकार मेनका ने साफ कहा कि महाराष्ट्र सरकार के उस मंत्री ने हैदराबाद के शार्प शूटर और आतंकवादियों को हथियारों की आपूर्ति करने वाले मशहूर शिकारी शहाफत अली से सम्पर्क किया। अली ने अपने बेटे असगर अली को भेजकर बाघिन की हत्या करवाई. नागपुर का वन विभाग नहीं चाहता था कि बाघिन को मारा जाए लेकिन मंत्री ने इन अपराधियों को बुलवाकर अवनि की हत्या करवा दी.