COVID-19: महाराष्ट्र में भी डराने लगे हैं कोरोना के आंकड़े, जल्द मास्क पहनना अनिवार्य कर सकती है सरकार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

मुंबई: देश में एक बार फिर कोरोना (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. राजधानी दिल्ली और एनसीआर में तो कोरोना के मामले बढ़ ही रहे थे लेकिन अब कई अन्य राज्यों में भी कोरोना के मामलों में उछाल दिख रहा है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में भी कोरोना के नए मामलों में इजाफा हो रहा है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 162 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 137 मामले सामने आए थे. राज्य में फिलहाल कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 690 हैं, इसमें मुंबई के 415 मामले भी शामिल हैं. COVID की चौथी लहर की दस्तक? जनवरी के बाद पहली बार 'R Value' एक से अधिक, दिल्ली सहित इन राज्यों में बढ़ा खतरा. 

मुंबई में संक्रमण दर लगातार बढ़ रही है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 6 से 12 अप्रैल के बीच दर्ज किए गए 309 मामलों की तुलना में मुंबई में 13-19 अप्रैल की अवधि में 390 मामले दर्ज किए गए हैं. मुंबई में एक सप्ताह में 26.21 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

पिछले 2 दिनों की बात करें तो महाराष्ट्र और मुंबई में दैनिक कोरोना मामलों में बड़ी वृद्धि हुई है. राज्य में बुधवार को 162 नए कोविड मामले दर्ज किए गए. मंगलवार को रिपोर्ट की गई संख्या की तुलना में यह लगभग 18.24 प्रतिशत की वृद्धि है.

केंद्र ने इन राज्यों को लिखा पत्र 

केंद्र सरकार ने देश में बढ़ते कोविड केस को लेकर पांच राज्यों को पत्र लिखा था जिनमें महाराष्ट्र भी शामिल था. पत्र में केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को महामारी के खिलाफ नियमों का पालन करने की सलाह दी है. इन पांच राज्यों में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मिजोरम, महाराष्ट्र और दिल्ली शामिल हैं.

महाराष्ट्र में मास्क फिर होगा अनिवार्य?

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली और और एनसीआर सहित उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई अन्य शहरों में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. मुंबई सहित महाराष्ट्र के अन्य शहरों में भी अब कोरोना के मामलों में उछाल आ रहा है ऐसे में संभव है कि महाराष्ट्र सरकार जल्द मास्क को फिर से अनिवार्य कर दे. बता दें कि ठाकरे सरकार ने राज्य में 2 अप्रैल से मास्क की अनिवार्यता खत्म कर दी थी.

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने कोरोना वायरस के संक्रमण में वृद्धि पर नजर रखने और उसे नियंत्रित करने के लिए केंद्र की सलाह के मद्देनजर बुधवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की जरूरत नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार वर्तमान स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और मौजूदा परिदृश्य के आधार पर सही समय पर सही निर्णय लेगी.