Maharashtra Weather Update: महाराष्ट्र के इन जिलों में अगले 3 से 4 घंटे में बारिश होनी की संभावना
महाराष्ट्र के कुछ जिलों में तीन से चार घंटे के बीच बारिश होने की संभावना जताई गई है. ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार राज्य के रत्नागिरी, ठाणे, रायगढ़, पालघर, नासिक, धुले, अहमदनगर, पुणे, सांगली और सतारा जिलों में अगले तीन से चार घंटे में गरज के साथ हल्की और मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है.
मुंबई, 18 फरवरी: महाराष्ट्र (Maharashtra) के कुछ जिलों में तीन से चार घंटे के बीच बारिश होने की संभावना जताई गई है. ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार राज्य के रत्नागिरी, ठाणे, रायगढ़, पालघर, नासिक, धुले, अहमदनगर, पुणे, सांगली और सतारा जिलों में अगले तीन से चार घंटे में गरज के साथ हल्की और मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा स्थानीय मौसम विज्ञान के अनुसार कुछ स्थानों पर ओलों के भी पड़ने की संभावना है.
बता दें कि देश के कई हिस्सों में ठंड (Winter) के कहर के साथ ही बारिश (Rain) और बर्फबारी (Snowfall) का दौर भी जारी है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण देश के कई हिस्सों में एक बार फिर मौसम खाफी बिगड़ गया है. सुचना के मुताबिक उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई हिस्सों में बीते 24 घंटे में हल्की बारिश हुई है.
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | महाराष्ट्र में 75 दिनों बाद कोरोना वायरस के 5,000 से अधिक नए मामले
वहीं मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी बंगाल की खाड़ी से नमी मिलने के बादल छाए हुए हैं. बताया जा रहा है कि राज्य के कुछ हिस्सों में हुई हल्की बारिश से राज्य में ठंड एक बार फिर बढ़ गई है. मौसम विज्ञान के मुताबिक आगामी शुक्रवार यानी कल से मौसम के बदलने की उम्मीद है.