Maharashtra Road Accident: महाराष्ट्र के धूले में दो कारों को टक्‍कर मार ढाबे में जा घुसा ट्रक, नौ की मौत

धुले में मंगलवार को एक कंटेनर ट्रक ने दो वाहनों को टक्कर मार दी और सड़क किनारे स्थित ढाबे और बस स्टॉप से जा टकराया। इससे कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक घायल हो गए

Road Accident (Photo: PTI)

Maharashtra Road Accident:: धुले में मंगलवार को एक कंटेनर ट्रक ने दो वाहनों को टक्कर मार दी और सड़क किनारे स्थित ढाबे और बस स्टॉप से जा टकराया इससे कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक घायल हो गए एक अधिकारी ने यह जानकारी दी मौके पर मौजूद पुलिस इंस्पेक्टर सुरेश शिरसाट ने बताया कि यह भयानक दुर्घटना दोपहर में  पलासनेर गांव के पास हुई, जब सीमेंट की खेप से लदे ट्रक का ब्रेक फेल हो गया और उसने नियंत्रण खो दिया. यह भी पढ़े: Maharashtra Road Accident: महाराष्ट्र के पालघर में बड़ा हादसा, कार और ट्रक की भीषण टक्कर में तीन की मौत, 4 जख्मी

ट्रक ने ढाबे के बाहर खड़ी दो कारों में टक्कर मार दी, और फिर सीधे राजमार्ग पर बस-स्टॉप के पास ढाबे के अंदर जा घुसा शिरसाट ने कहा, मृतकों में बस स्टॉप पर इंतजार कर रहे दो नाबालिग स्कूली बच्चे और ट्रक की चपेट में आई कारों में सवार दो लोग भी शामिल हैं उन्होंने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया जहां तीन की हालत 'गंभीर' बताई गई है और मौतों की संख्‍या बढ़ सकती है दुर्घटना उस समय हुई जब ट्रक मध्य प्रदेश से धुले की ओर जा रहा था वरिष्ठ अधिकारी जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे और राजमार्ग को सामान्य यातायात के लिए साफ कर दिया गया

Share Now

\