मुंबई:- देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) के साकीनाका इलाके (Saki Naka Area) में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब अचानक आग लगने से धुएं का गुबार उठने लगा. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई. आग पर काबू पाने की मशक्कत की जा रही है. जो जानकारी अब तक सामने आई है उसके मुताबिक आग साकीनाका के एक दूकान में लगी थी. वहीं इस घटना में तीन लोग घायल (Three People Injured) हो गए हैं. जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है.
बता दें कि इससे पहले नवंबर 2020 में भी साकीनाका के एक चाल में आग लग गई थी. दरअसल रात के वक्त चॉल में गैस सिलेंडर में विस्फोट होने के बाद आग लगने की घटना में 15 वर्षीय लड़की की मौत हो गई थी. वहीं इस हादसे में आठ वर्षीय एक लड़के सहित पांच अन्य लोग घायल हो गए थे. विस्फोट से भड़की आग में चार बच्चे और दो महिलाएं घायल हो गईं थी. घायलों को घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल में ले जाया गया था.
ANI का ट्वीट:-
Maharashtra: Three people injured in a fire that broke out in a shop in Saki Naka area of Mumbai, fire tenders present at the spot. The injured have been taken to a hospital. More details awaited.
— ANI (@ANI) January 19, 2021
गौरतलब हो कि दिसंबर 2020 में भी उपनगरीय क्षेत्र कांदिवली स्थित एक मंदिर में तड़के आग लग गई जिसमें झुलस जाने से तीन लोगों की मौत हो गई थी. मंदिर में शॉट सर्किट की वजह से तड़के करीब सवा चार बजे आग लग गई थी.