
Palghar Dog Attack Video: मुंबई से सटे पालघर जिले के दहानू में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है. हाल ही में दहानू की एक सोसायटी में आवारा कुत्तों ने एक महिला पर हमला किया. किसी तरह उस महिला ने अपनी जान बचाई. इसी दौरान, वहां मौजूद एक बुजुर्ग महिला, जो उस महिला को बचाने की कोशिश कर रही थी, वह भी कुत्ते के हमले का शिकार बन गई. कुत्ता गुस्से में आकर बुजुर्ग महिला पर हमला कर बैठा, जिससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. घायल महिला का नाम वंदना लोहार है।
पालघर में आवारा कुत्तों का आतंक
कुत्ते द्वारा हमले का वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुत्ते ने पहले एक महिला पर हमला किया, और जब वह किसी तरह बचकर निकल गई, तो कुत्ता बुजुर्ग महिला पर टूट पड़ा। वीडियो में कुत्ता एक जगह बैठा हुआ दिखाई देता है, और फिर अचानक वह पीछे से बुजुर्ग महिला पर हमला कर देता है. यह भी पढ़े: Ulhasnagar Stray Dog Attack: उल्हासनगर नगर निगम का फैसला, कुत्तों के काटने के बढ़ते मामलों के बाद नसबंदी फिर से करेंगी शुरू
आवारा कुत्ते ने दो महिलाओं पर किया हमला
महाराष्ट्र के पालघर में आवारा कुत्ते ने महिलाओं पर जानलेवा हमला कर दिया. कुत्ते के हमले में एक बुजुर्ग महिला बुरी तरह घायल हो गई. घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. देखिए. #ViralVideo #SocialMedia #StrayDog pic.twitter.com/0oBH0AaZBD
— Lokmanchtoday (@lokmanchtoday) April 6, 2025
उल्हासनगर में भी आवारा कुत्तों द्वारा काटने के मामले बढे
वहीं, मुंबई से सटे उल्हासनगर में भी आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है. कुत्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नगर पालिका ने फैसला लिया है कि जिले में एक बार फिर से कुत्तों की नसबंदी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पिछले कुछ महीनों से नसबंदी का काम बंद था, जिसके कारण कुत्तों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है, और लोग इससे परेशान हैं।