मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती (Amravati) से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर एक युवक ने पत्नी (Wife) के वियोग में उसे सुसराल लेने के लिए पहुंचा. लेकिन सास (Mother-In-Law) ने विदाई करने से मना कर दी. जिससे नाराज होकर शख्स ने सास पर कुल्हाड़ी से हमला करके हत्या कर दी. वारदात के बाद वह पकड़ा ना जाए, वहां से फरार हो गया. वहीं घटना की सूचना पुलिस को मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर महिला का शव बरामद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना अमरावती के असेगांव पूर्णा थाना क्षेत्र के टाकरखेड़ा गांव की है. वारदात के बाद से इलाके में दहशत फैल गई है.
बताया जा रहा है कि पत्नी को साथ ले जाने को लेकर सास और दामाद के साथ कहासुनी इतनी बढ़ गई कि उसने सास के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. जिसके बाद वह खून से लथपथ हो गई. परिवार वालों ने महिला को आनन- फानन में अस्पताल पहुंचाया. लेकिन महिला की मौत हो गई. यह भी पढ़े: बरेलीः दहेज विवाद में आपस में भिड़ गए दो परिवार, दामाद ने चबाई सास की नाक तो समधी ने काट डाला कान, फिर जो हुआ?
वरदाता के बाद मृतक महिला के परिजनों की मांग है कि हत्यारे दामाद को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करें. ताकि उसे कड़ी से कड़ी सजा मिल सके. परिवार वालों की मांग पर स्थानीय पुलिस स्टेशन के थानेदार किशोर तावड़े का कहना है कि शख्स ने घरेलू विवाद के चलते अपनी सास को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस शव को बरामद करने के बाद आरोपी के तलाश में लग गई है.