लोकसभा चुनाव 2019: शिवसेना और बीजेपी के बीच की खटास हो रही है दूर, 24-24 सीटों पर लड़ सकते हैं चुनाव- सूत्र
सूत्रों की माने तो बीजेपी ने शीट शेयरिंग को लेकर शिवसेना की बात मान ली है. जिसके तहत दोनों पार्टियां महाराष्ट्र में 24-24 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. बता दें कि राज्य में कुल लोकसभा की 48 सीटें है.
मुंबई: बीजेपी (BJP) की सहयोगी पार्टी शिवसेना (Shivsena) पिछले कुछ महीने से लगातार मोदी सरकार पर हमला कर रही थी. उसके हमला को देखते हुए अब तक कहा जा रहा था कि शिवसेना आगामी लोकसभा चुनाव (LokSabha Election) महाराष्ट्र में अकेले लड़ेगी. लेकिन सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव दोनों एक साथ मिलकर लड़ने वाली है. सूत्रों की माने तो बीजेपी ने सीट शेयरिंग को लेकर शिवसेना की बात मान ली है. जिसके तहत दोनों पार्टियां महाराष्ट्र (Maharashtra) में 24-24 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. बता दें कि राज्य में कुल लोकसभा की 48 सीटें है.
शिवसेना को 2014 के लोकसभा चुनाव में 22 सीटें मिली थी. वहीं बीजेपी 26 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. लेकिन शिवसेना इस बार बीजेपी की देश में हालत को देखते हुए महाराष्ट्र में दो और सीटों की मांग करते करते हुए 50-50 के फॉर्मूला पर चुनाव लड़ने की मांग रखी थी. शिवसेना के बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि पिछले कुछ दिन से उसके तीखे तेवर को देखते हुए बीजेपी ने पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले दो और सीट देने को लेकर राजी हो गई है. यह भी पढ़े: बीजेपी के साथ चुनावी गठबंधन के मूड में नहीं दिख रही शिवसेना, उद्धव ठाकरे ने दिए संकेत
पालघर-हातकणंगले सीट शिवसेना को चाहिए
दरअसल, शिवसेना पालघर और हातकणंगले की लोकसभा सीट को अपने पाले में करने पर अड़ी थी. पालघर की सीट बीजेपी की परंपरागत सीट रही है. हाल के दिनों में हुए उपचुनाव में शिवसेना को हार का मुंह देखना पड़ा था. वहीं हातकणंगले की सीट पर 2014 में स्वाभिमान संघटन के सांसद राजू शेट्टी जीते थे. जो अब एनडीए से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में शिवसेना की मांग थी कि ये दोनों सीटें उसे दिया जाय. सूत्रों की माने तो बीजेपी शिवसेना को ये दोनों सीटें देने को राजी हो गई है. फिलहाल दोनों महाराष्ट्र में गठबंधन के तहत ही चुनाव लड़ेंगी इसका अभी अधिकारिक रूप से घोषणा होना बाकी है.