Maharashtra Lockdown Extended: महाराष्ट्र में 15 दिन बढ़ाया गया लॉकडाउन, 1 जून को जारी होंगे नए दिशा-निर्देश
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शुक्रवार को कहा, कोरोना वायरस महामारी के कारण महाराष्ट्र में लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों को 15 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है. इसके लिए दिशा निर्देश 1 जून को नए जारी किए जाएंगे.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में मौजूदा लॉकडाउन 1 जून को खत्म हो रहा है, लेकिन अब राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि अगले 15 दिनों तक लॉकडाउन जारी रहेगा. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने शुक्रवार को कहा, कोरोना वायरस महामारी के कारण महाराष्ट्र में लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों को 15 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है. इसके लिए दिशा निर्देश 1 जून को नए जारी किए जाएंगे. बता दें कि राज्य में रोजाना संक्रमित लोगों की संख्या में भले ही गिरावट दर्ज की जा रही हो, लेकिन कुछ जिलों में अभी भी संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. Mucormycosis Myths and Facts: क्या प्याज, फ्रिज या कच्चे फलों में पाया जाता है Black Fungus, जानें ऐसे ही सवालों के जवाब.
टोपे ने “जहां तक लॉकडाउन का सवाल है, उसे 15 दिन के लिए बढ़ाया गया है लेकिन इससे संबंधित दिशा निर्देश एक जून को जारी किए जाएंगे.” उन्होंने कहा कि उन क्षेत्रों में ढील नहीं दी जाएगी जहां मरीजों की संख्या और संक्रमण की दर अब भी ज्यादा है और अस्पताल में बिस्तर मिलने की समस्या है.
मंत्री ने कहा, “उन क्षेत्रों में जहां स्थिति में सुधार हुआ है, (पाबंदियों में ढील देने के बाबत) कुछ दिशा निर्देश जारी किए जा सकते हैं.” यह पूछे जाने पर कि क्या गैर आवश्यक वस्तुएं बेचने वाली दुकानों को खोलने की अनुमति है, उन्होंने कहा कि ऐसे सभी निर्णय एक जून को लिए जाएंगे.
इससे पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को कहा था कि एक जून के बाद प्रतिबंध जारी रहेंगे और बाद में चरणबद्ध तरीके से ढील दी जाएगी.