मुंबई: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) और सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी (Suresh Bhaiyyaji Joshi) ने भी शनिवार को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया. उन्होंने नागपुर के नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट में जाकर कोविड-19 वैक्सीन का पहला टीका लगवाया. देश में एक मार्च से 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का कोरोना टीकाकरण शुरू हुआ है.इस श्रेणी में संघ के दोनों शीर्ष पदाधिकारियों ने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली है.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर सहित कई मंत्री भी कोरोना का टीका लगवा चुके हैं. यह भी पढ़े: COVID-19 Vaccine: प्रधानमंत्री मोदी ने आज ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, दिल्ली के एम्स में लगवाया टीका
Maharashtra: RSS chief Mohan Bhagwat and General Secretary Suresh Bhaiyyaji Joshi received their first dose of #COVID19 vaccine at Nagpur's National Cancer Institute, earlier today pic.twitter.com/r6CSMTImRo
— ANI (@ANI) March 6, 2021
बात दें कि पहले और दूसरे चरण में अब तक करीब डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाईं जा चुकी हैं.