मुंबई: सरकार के प्रतिबंधो के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ गई थी. लेकिन राज्य में एक बार फिर से कोरोना वायरस के (Coronavirus) से मौत के मामलों के उछाल के साथ ही कोरोना के केस बढ़े हैं. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से 793 लोगों की जान गई है. वहीं इस महामारी से 40,956 लोग शिकार हुए हैं. हालांकि सरकार के साथ ही महाराष्ट्र के लोगों के लिए राहत की बात है कि 71,966 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं. जिन्हें अस्पताल से घर जाने के लिए छुट्टी दे दी गई है.
वहीं इसके पहले सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 37,236 नए मामले पाए गए थे और 549 लोगों की जान गई है. जबकि 61,607 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा जारी आज के कोरोना के आंकड़ों पर नजर डालें तो कल की अपेक्षा मौत के मामले की संख्या 244 बढ़ी है. वहीं कोरोना के केस करीब चार हजार आज ज्यादा पाए गए है. यही वजह है महाराष्ट्र सरकार अभी भी राज्य में कोरोना के प्रतिबंधों में किसी भी तरह की छूट नहीं देना चाहती है. यह भी पढ़े: Maharashtra Lockdown News: कोरोना मामलों में गिरावट के बावजूद महाराष्ट्र में 31 मई तक जारी रह सकती है लॉकडाउन जैसी पाबंदियां, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जल्द लेंगे अंतिम फैसला
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 793 लोगों की मौत:
Maharashtra reports 40,956 new #COVID19 cases, 793 deaths and 71,966 discharges in the last 24 hours
Active cases: 5,58,996
Total cases: 51,79,929
Total recoveries: 45,41,391
Death toll: 77,191 pic.twitter.com/Auv4G3XCsJ
— ANI (@ANI) May 11, 2021
हालांकि महाराष्ट्र के प्रमुख जिलों में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से राहत भरी खबर है. मुंबई में हर दिन कोरोना के मामलों में कमी आ रही हैं. मुंबई में सोमवार को जहां कोरोना के 1,794 नए मामले पाए गए थे. वही 74 लोगों की मौत हुई थी. जबकि 3,580 लोग डिस्चार्ज हुए हुए थे. वहीं आज यानी मंगलवार को मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,717 नए केस पाए गए, वहीं 51 लोगों की मौत हुई है. जबकि 6,082 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं.