महाराष्ट्र में दोबारा गहरा सकता है COVID-19 का संकट, एक दिन बाद फिर कोरोना के मामले बढ़े, पिछले 24 घंटे में सामने आए 8,807 नए केस
महाराष्ट्र में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 8807 नए केस पाए गए, 80 मरीजों की मौत
मुंबई: महराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संकट एक बार फिर गहरा सकता है. क्योंकि 19 फरवरी को करीब चार महीने बाद कोरोना में मामलों में अचानक से बढ़ोतरी के बाद पहली बार 6 हजार कोविड-19 के मामले पाए गए. वहीं मंगलवार को पांचवे दिन जरूर कोरोना के मामलों में कमी देखी गई. लेकिन अचानक से बुधवार को छठे दिन फिर कोरोना के 8,807 नए मामले पाए गए और 80 लोगों की मौत हुई. राहत की बात है कि इस महामारी से 2772 मरीज ठीक हुए.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के पाए गए आज नए केस को लेकर राज्य स्वास्थ्य विभाग (State Health Dept) की तरफ से आकंडे जारी हुए. जिसमें बताया गया कि राज्य में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 8,807 नए केस पाए जाने के बाद महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,21,119 हो गई है. जबकि 20,08,623 लोग ठीक हुए हैं. एक्टिव केस 59,358 है. वहीं इस महामारी के चलते 51,937 लोगों की मौत हुई है. यह भी पढ़े: COVID-19 Updates in Maharashtra: महाराष्ट्र में एक दिन बाद फिर बढ़े कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में पाए गए 6218 नए केस, 51 की हुई मौत
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी कोरोना की रफ्तार एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. पिछले चार महीने में पहली बार बुधवार को 1,167 नए केस पाए गए. जिसके बाद मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,21,698 पहुंच गई है. जबकि मरने वाले लोगों की संख्या 11,453 हो गई है.
महाराष्ट्र में जिस तरह से पिछले पांच दिन से कोरोना के मामले पाए जा रहे है. ऐसा लगता है कि राज्य में उद्वव सरकार एक बार फिर से लॉकडाउन लगाने पर मजबूर हो सकती है. क्योंकि देखा जा रहा है कि राज्य की जनता कोरोना के नियमों का पालन नहीं कर रही है. जिसकी वजह से महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले तेजी के साथ बढ़ने शुरू हो गए.
राज्य में अचानक से बढ़े कोरोना के मामलों को लेकर दो दिन पहले सीएम उद्धव ठाकरे सोशल मीडिया के जरिये जनता से बात करते हुए कह चुके हैं कि 8 दिन का समय दिया जा रहा है. यदि राज्य में कोरोना के नियमों का पालन हुआ तो ठीक नहीं तो सरकार महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगाने पर मजबूर हो जाएगी.