महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर, 24 घंटे में मिले 1606 नए मरीज, 67 लोगों की मौत

इस महामारी को लेकर कही से सबसे ज्यादा मामले आ रहे है तो वह मुंबई है और पुणे. इन दोनों जिलों से हर दिन कोरोना के सबसे ज्यादा मामले आ रहे है. पुणे में कोविड 19 सेशनिवार को 11 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद पुणे में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 197 हो गई है.

कोरोना वायरस से जंग (Photo Credits: PTI)

मुंबई: कोरोना वायरस को लेकर महाराष्ट्र (Maharashtra) में मामले कम होने की बजाय प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. हालांकि राज्य में लॉकडाउन के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का लोग पलान कर रहे है. इसके बाद भी राज्य में कोविड-19 के मामले कम नहीं हो रहे हैं. बल्कि हर दिन इस महामारी से राज्य की हालत और बिगड़ी ही जा रही है. अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 1,606 कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 30 हजार के पार हो गई है. वहीं सिर्फ आज के दिन इस महामारी से 67 लोगों की मौत के साथ कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 1135 हो गई है.

वहीं इस महामारी का सबसे ज्यादा असर मुंबई और पुणे में देखने को मिल रहा है. मुंबई में शनिवार को 884 नए मामले पाए गए. जिसके बाद मुंबई में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 18396 हो गई है. वहीं पुणे में कोविड 19 से शनिवार को 11 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद पुणे में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 197 हो गई है. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना के 79 नए केस आए सामने, 1,140 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित- अबतक 10 की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले 30 हजार के पार पहुंचा:

मुंबई में कोरोना के 884 नए मामले पाए गए :

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस से पूरे देश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर करीब 86 हजार पहुंचने को जा रही है. वहीं इस महामारी से अब तक  2 हजार 752 लोगों की जान जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, वर्तमान में 53 हजार 35 लोग कोरोनावायरस संक्रमण से ग्रस्त हैं, जबकि उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए 30 हजार 152 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

Share Now

\