Maharashtra Rains: आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में तबाही के बाद मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में कल हो सकती है भारी बारिश, IMD की तरफ से ऑरेंज अलर्ट जारी

महाराष्ट्र में गुरुवार और शुक्रवार को भारी बारिश हो सकती हैं. मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी हुआ हैं. इस बीच लोगों को सावधान रहने की जरूरत हैं.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) और तेलंगाना (Telangana) के कई हिस्सों में मंगलवार से लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. मूसलाधार बारिश ने जन-जीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है. सड़कों और निचले इलाकों में पानी भर गया है. भारी बारिश के कारण अब तक  करीब 25 लोगों की अब तक हो चुकी हैं. राज्य में हालात बिगड़ते देख तेलंगाना सरकार ने सभी सभी सरकारी और निजी संस्थान आज और कल तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. भारी बारिश का कहर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में देखने को तो मिल ही रहा है. वहीं मौसम विभाग ने महाराष्ट्र  (Maharashtra)  को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए आशंका जाहिर किया है कि राज्य में गुरुवार और शुक्रवार को भारी बारिश हो सकती हैं.

भारतीय मौसम विभाग ( (IMD) के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र पिछले 24 घंटे में गहरे दबाव में तब्दील हो गया है. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में तबाही मचाने के बाद ये दबाव तूफान में बदलकर महाराष्ट्र की ओर बढ़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण महाराष्ट्र के प्रमुख जिले जिसमें मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, पुणे, नासिक,समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में जिलों में गुरुवार और शुक्रवार को भारी से भारी बारिश हो सकती हैं. यह भी पढ़े: Heavy Rains in Hyderabad: हैदराबाद में भारी बारिश के चलते राज्य सरकार का बड़ा फैसला, गुरूवार और शुक्रवार के दिन छुट्टी की घोषणा; लोगों से घरों में रहने की अपील

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार ने महाराष्ट्र में भारी बारिश के साथ ही आसमानी बिजली गिरने की संभावना है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहें की जरूरत हैं. क्योंकि इस दौरान 55-65 किलोमीटर प्रतिघंटा की अधिकतम रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. जो समुद्र के तट के पास रहने वाले लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत हैं. वहीं वहीं महाराष्ट्र में दो दिन तक भारी के अनुमान के बाद राज्य सरकार ने सभी जिले के जिला प्रशासन को अलर्ट रहने को कहा हैं. ताकि यदि मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार भारी बारिश होती हैं तो हालात से निपटा जा सके.

Share Now

\