Video: महाराष्ट्र में गर्भवती महिला गार्ड को बेरहमी से पीटा, जमीन पर पटक कर घसीटा, वीडियो वायरल
पूर्व सरपंच और उसके साथियों पर आरोप है कि उन्होंने गर्भवती वन रक्षक और उसके पति के साथ जमकर मारपीट की. इतना ही नहीं गर्भवती महिला को जमीन पर पटकर घसीटा भी गया है.
महाराष्ट्र, 19 जनवरी: सतारा (Satara) में एक व्यक्ति और उसकी पत्नी को एक गर्भवती महिला गार्ड (Pregnant woman forest guard) की पिटाई (Beaten) करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पूर्व सरपंच और उसके साथियों पर आरोप है कि उन्होंने गर्भवती वन रक्षक और उसके पति के साथ जमकर मारपीट की. इतना ही नहीं गर्भवती महिला को जमीन पर पटकर घसीटा भी गया है. राज्य महिला आयोग ने मामले पर संज्ञान लेते हुए सतारा एसपी से रिपोर्ट मांगी है. वहीं पुलिस ने पूर्व सरपंच समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
सतारा की पीड़िता महिला वन रक्षक सिंधु सनप ने के मुताबिक जब से उसने यहां नौकरी शुरू की है तो पलसवाड़े गांव का पूर्व सरपंच उसे धमका कर पैसों की मांग करने लगा. जब उसने पैसे नहीं दिए तो 19 जनवरी को काम से लौटते वक्त उसने वन रक्षक सिंधु और उसके पति पर हमला कर दिया.सिंधु ने बताया कि उसके पति को चप्पलों से पीटा गया है. वहीं इस मामले पर आदित्य ठाकरे ने भी संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.