Maharashtra Political Crisis: उद्धव सरकार की बढ़ी मुश्किलें, तीन और विधायक पहुंचे गुवाहाटी
महाराष्ट्र (Maharashtra) में उद्धव सरकार की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं. सीएम ठाकरे की अपील के बावजूद शिवसेना विधायकों के पाला बदलने का सिलसिला जारी है. Radisson Blu होटल के अंदर शिवसेना के और विधायकों के साथ दो कारों को जाते देखा गया है, जहां पार्टी के बागी अभी ठहरे हुए हैं.
महाराष्ट्र (Maharashtra) में उद्धव सरकार की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं. सीएम ठाकरे की अपील के बावजूद शिवसेना विधायकों के पाला बदलने का सिलसिला जारी है. Radisson Blu होटल के अंदर शिवसेना के और विधायकों के साथ दो कारों को जाते देखा गया है, जहां पार्टी के बागी अभी ठहरे हुए हैं. शिवसेना के तीन और बागी विधायक आज सुबह गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल पहुंचे इससे पहले बुधवार को चार और विधायक गुवाहाटी में शिंदे गुट से जा मिले थे.
बुधवार रात को चार विधायक गुवाहाटी में मौजूद Radisson Blu होटल पहुंचे. इसी होटल में एकनाथ शिंदे बाकी बागी विधायकों के साथ रुके हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, शाम को पहुंचे चार विधायक महाराष्ट्र BJP अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील के साथ सूरत से गुवाहाटी के लिए रवाना हुए थे. गुवाहाटी पहुंचे शिवसेना के विधायकों में गुलाबराव पाटील और योगेश कदम भी शामिल हैं. बाकी दो विधायक (मंजुला गावित और चंद्रकांत पाटिल) निर्दलीय हैं.
गुवाहाटी पहुंचे विधायक
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को लिखे गए पत्र में, 'बागी' विधायकों ने कहा है कि समूह ने एकनाथ शिंदे को एकनाथ शिंदे ही शिवसेना विधायक दल के नेता हैं. भरत गोगावले को नया चीफ व्हिप चुन लिया गया है. इससे पहले शिवसेना ने मंगलवार को शिंदे को विधायक दल के नेता पद से हटा दिया था.
महाराष्ट्र की स्थिति पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा, बीजेपी विपक्षी सरकार को बर्दाश्त नहीं कर सकती और स्थिति को खराब करने की कोशिश कर रही है... वे जिम्मेदार हैं. उन्होंने कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश में ऐसा ही किया.
वहीं बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'MP कांग्रेस प्रमुख और पूर्व एमपी सीएम) कमलनाथ महाराष्ट्र गए हैं... जो कोई मध्य प्रदेश में अपनी सरकार नहीं बचा सका, वह महाराष्ट्र सरकार को कैसे बचाएगा? कांग्रेस अपने अंतिम क्षणों की गिनती कर रही है.