मुंबई: देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) की चपेट में आने से 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. महाराष्ट्र पुलिस में कोविड-19 से संक्रमित 3 सौ 81 नए मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना वायरस महामारी के चपेट में आने से अबतक 1 से 24 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है.
महाराष्ट्र पुलिस में आए इन नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 हजार 7 सौ 73 हो गई है. इन कुल मामलों में से 9 हजार 4 सौ 16 पुलिसकर्मी पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. वहीं 2 हजार 2 सौ 33 लोग सक्रिय हैं. वहीं बात करें महाराष्ट्र के बारे में तो यहां कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 1 लाख 47 हजार 8 सौ 20 है.
381 more Maharashtra Police personnel test positive for #COVID19 & 3 died in the last 24 hours, taking the death toll to 124.
Total cases in the police force stand at 11,773, out of which 9,416 have recovered and 2,233 are active cases: #Maharashtra Police pic.twitter.com/AazWLLlZHx
— ANI (@ANI) August 13, 2020
यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: महाराष्ट्र पुलिस में निकलेगी बंपर भर्ती, गृह मंत्री अनिल देशमुख ने किया ऐलान
इसके अलावा राज्य में इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से 18 हजार 6 सौ 50 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 3 लाख 81 हजार 8 सौ 43 लोग पूरी तरह से ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं.
बता दें कि जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 2 करोड़ और मौतों की संख्या 7.47 लाख से अधिक हो गई है. विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग सीएसएसई के ताजा अपडेट के मुताबिक, गुरुवार की सुबह तक दुनिया में मामलों की कुल संख्या 2 करोड़ 5 लाख 50 हजार 4 सौ 81 और मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 लाख 47 हजार 8 सौ 45 हो चुकी थी.
वहीं दुनिया में कोरोना का सबसे बुरा प्रकोप झेल रहे अमेरिका में सबसे अधिक संक्रमण के मामले 51 लाख 93 हजार 2 सौ 66 और मृत्यु संख्या 1 लाख 65 हजार 9 सौ 34 दर्ज हो चुकी है. इसके बाद ब्राजील 31 लाख 64 हजार 7 सौ 85 मामलों और 1 लाख 4 हजार 2 सौ 1 मौतों के साथ दुनिया में दूसरे स्थान पर है. कोरोना संक्रमण की बात करें तो विश्व में तीसरा स्थान भारत का है. यहां अब तक 23 लाख 29 हजार 6 सौ 38 मामले दर्ज हो चुके हैं.