Vande Bharat Express: पीएम मोदी महाराष्ट्र को देंगे दो वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, 10 फरवरी को होगा उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को अपनी मुंबई यात्रा के दौरान दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों- सीएसएमटी-सोलापुर और सीएसएमटी-शिरडी को हरी झंडी दिखा सकते हैं. ये दो वंदे भारत एक्सप्रेस महाराष्ट्र के लोकप्रिय तीर्थ शहरों को आसान कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी.
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 10 फरवरी को अपनी मुंबई यात्रा के दौरान दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों- सीएसएमटी-सोलापुर और सीएसएमटी-शिरडी को हरी झंडी दिखा सकते हैं. ये दो वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) महाराष्ट्र के लोकप्रिय तीर्थ शहरों को आसान कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी. महाराष्ट्र पहला राज्य होगा जिसके पास दो अंतर-राज्यीय वंदे भारत एक्सप्रेस होंगी. इसी के साथ यह पहला मौका है जब एक साथ दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जा सकती हैं. Vande Bharat Express: अगले दो साल में देशभर में 400 वंदे भारत ट्रैक पर उतरेंगी, 180 KM प्रति घंटे की होगी रफ्तार.
सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (CSMT) से इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखा सकते हैं. दोनों ट्रेनें हफ्ते में छह दिन चलेंगी. बता दें कि महाराष्ट्र में पहले से ही दो वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं. एक ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद और दूसरी नागपुर से विलासपुर से बीच चल रही हैं. वंदे भारत 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम है. लेकिन रेलवे बोर्ड ने फिलहाल इन्हें 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाने की अनुमति दी है.
रिपोर्ट्स के अनुसार सीएसएमटी-साईनगर शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस अपने पहले सफर में तीन बजे मुंबई से चलेगी. यह दादर, ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड और मनमाड होते हुए शिरडी पहुंचेगी. वहीं सोलापुर-सीएसएमटी का सफर सोलापुर से होगा. यह दोपहर बाद तीन बजे सोलापुर से चलेगी और कुर्डुवाडी, दौण्ड, पुणे, लोनावाला, करजत, कल्याण, ठाणे, दादर होते हुए सीएसएमटी पहुंचेगी.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार सीएसएमटी-साईनगर शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस रेगुलर रन में मुंबई के सीएसएमटी से सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर चलेगी और दोपहर बाद 12.10 बजे शिरडी पहुंचेगी. वापसी में यह शाम 5 बजकर 25 मिनट पर साईनगर शिरडी से चलेगी और रात 23.18 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस यह दूरी पांच घंटे 55 मिनट में पूरी करेगी.